Home News Politics राहुल का PM पर सीधा हमला-’प्रधानमंत्री चौकीदार नहीं भागीदार’
राहुल का PM पर सीधा हमला-’प्रधानमंत्री चौकीदार नहीं भागीदार’
नोटबंदी पर भी राहुल ने पीएम मोदी को घेरा
क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
i
अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी
(फोटो: ANI
✕
advertisement
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला किया. राहुल गांधी ने नोटबंदी, राफेल डील से लेकर मॉब लिंचिंग तक हर मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा. राहुल ने पीएम मोदी के भाषणों को जुमला बताते हुए कहा कि पीएम शब्द का एक मतलब होता है, लेकिन हमारे पीएम की हर बात जुमला होती है. ये सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है और पूरा देश जुमला स्ट्राइक का शिकार है.
15 लाख रुपये पर कमेंट
राहुल गांधी ने 15 लाख रुपये पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम का सबसे बड़ा जुमला था सबके खाते में 15 लाख रुपये आएंगे. वहीं राहुल ने रोजगार की चर्चा करते हुए कहा-
पीएम ने कहा था कि 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन पीएम का ये वादा भी खोखला साबित हुआ, पीएम जहां जाते हैं, वो रोजगार की बात करते हैं, कहीं कहते हैं कि पकौड़े की दुकान खोल लो, लेकिन उनके शासन में सिर्फ 4 लाख लोगों को रोजगार मिला.
नोटबंदी पर भी पीएम को घेरा
रात 8 बजे प्रधानमंत्री जी ने नोटबंदी का फैसला ले लिया, उन्हें समझ नहीं थी कि किसान और मजदूर कैश से अपना काम चलाते हैं. मैं सूरत गया तो वहां के लोगों ने कहा कि पीएम ने सबसे बड़ी चोट हम गरीबों को मारी है.
पीएम को बताया लूट का भागीदार
प्रधानमंत्री जी ने कहा था मैं देश का चौकीदार हूं, लेकिन जब उनके मित्र का पुत्र 16000 गुना आमदनी बढ़ा लेता है तो पीएम के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता.
राफेल डील पर राहुल ने कहा
यूपीए की डील में राफेल का दाम से 525 करोड़ रुपए से बढ़कर 1600 करोड़ रुपए हो गया. फ्रांस के राष्ट्रपति ने मुझे बताया कि दोनों सरकारों के बीच ऐसा कोई समझौता नहीं है कि डील के दाम ना बताए जा सकें. भारत सरकार पूरे हिंदुस्तान को रफाल सौदे की जानकारी दें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दबाव में आकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के सामने झूठ बोला है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं कि किसके दबाव में रफाइल सौदा किया गया है. सबको मालूम है कि प्रधानमंत्री की किन बिजनेसमैन से कैसे रिश्ते हैं, ये सबको मालूम है. राफेल का कॉन्ट्रैक्ट किसको दिया गया है सबको मालूम है, उन महाशय को 45000 करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट दिए गए. प्रधानमंत्री बताएं कि ये कॉन्ट्रैक्ट एचएएल से लेकर ऐसे बिजनेसमैन को क्यों दिया गया जिस पर 30 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है.
महिलाओं की सुरक्षा पर
पीएम महिलाओं की सुरक्षा करते हैं, लेकिन हमारे देश की महिलाओं की ही सुरक्षा नहीं हो पाती. देश के इतिहास में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. देश में आए दिन महिलाओं के साथ गैंगरेप हो रहा है, लेकिन सरकार उनकी सुरक्षा देने में नाकाम है.
(फोटो: क्विंट)
मॉब लिंचिंग पर राहुल ने कहा-
देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, आए दिन गरीब- दलित को मारा जा रहा है, उन्हें कुचला जा रहा है, लेकिन पीएम मोदी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता. प्रधानमंत्री का फर्ज है कि ऐसी घटनाओं पर देश को कुछ बताएं, लेकिन वो ऐसी घटनाओं पर चुप रहते हैं.