advertisement
दो दिन पहले के ये दो सीन याद करिए. गुजरात में चुनाव प्रचार थमा और बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप, वार-प्रहार सब भूल गए.
पहला सीन- जब कांग्रेस और बीजेपी के बीच जबरदस्त जुबानी जंग छिड़ी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के बनासकाठा की रैली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आरोप लगा दिया था कि मणिशंकर अय्यर के घर पाकिस्तानी मेहमानों के साथ डिनर में बीजेपी को हराने के तरीकों पर चर्चा हुई. इसके बाद मनमोहन सिंह ने पलटवार करके प्रधानमंत्री से पूछ लिया कि वो बताएं क्या करने गए थे. पूर्व प्रधानमंत्री ने मोदी से कहा वो पूरे देश से माफी मांगे.
दूसरा सीन- संसद भवन- प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बेहद सम्मान के साथ मिले. मौका था संसद पर हुए हमले में शहीद हुए सुरक्षा अधिकारियों की 16वीं बरसी में श्रद्धांजलि का. यकीन ना हो तो आप खुद ही तस्वीरें देख लीजिए. सिर्फ मोदी ही नहीं कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल भी रिलैक्स नजर आ रहे थे. हालांकि दोनों के लिए 14 दिसंबर का टेस्ट होना बाकी है. राहुल ने बीजेपी नेताओं से बातचीत भी की.
इस मौके पर सोनिया गांधी और कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. पीएम मोदी और राहुल गांधी की साथ में कोई तस्वीर तो सामने नहीं आई है, लेकिन केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद और राहुल गांधी एक साथ हंसी-मजाक करते जरूर नजर आए. एक दिन पहले जहां गुजरात चुनाव में ये नेता एक दूसरे पर शब्दों के बाण चला रहे थे आज यहां का माहौल ही अलग था.
गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस उन्हें हराने के लिए पाकिस्तान के साथ साठ-गांठ कर रही है. उन्होंने ये भी कहा था कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के डिनर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी इसमें शामिल थे.
गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी की.
मनमोहन सिंह ने बयान में कहा था 'हार को सामने देखकर पीएम मोदी बौखलाहट में झूठ और अफवाहों का सहारा ले रहे हैं. मोदी के आचरण और शब्दों से मुझे अत्यंत पीड़ा और क्षोभ है. एक निराश और हताश प्रधानमंत्री अपशब्दों का सहारा लेकर और झूठ के तिनके को पकड़कर अपनी डूबती हुई चुनावी नैया को पार कराने का विफल प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 13 Dec 2017,12:06 PM IST