advertisement
महाराष्ट्र बीजेपी की नेता और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने पार्टी छोड़ने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. पंकजा मुंडे ने कहा है कि अब वह पार्टी की राज्य कोर टीम की सदस्य नहीं रहेंगी, हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि वह बीजेपी नहीं छोड़ेंगी.
अपने दिवंगत पिता गोपीनाथ मुंडे की जयंती के मौके पर बीड जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए पंकजा ने कहा कि बीजेपी पार्टी में उनके रहने पर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है.
अपने पिता गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर बीड में रैली को संबोधित करते हुए पंकजा मुंडे की पार्टी के प्रति नाराजगी साफ तौर पर झलकी. उन्होंने कहा, 'मेरे पिता के जाने के बाद आज भी उनकी यादें आम लोगों के दिलों में हैं. मेरे अंदर भी उनका ही खून है इसलिए मैं कभी पार्टी से बगावत नहीं कर सकती. मेरी किसी से कोई अपेक्षा न थी और न रहेगी. इसलिए मेरी नाराजगी का कोई सवाल ही नहीं है.'
पंकजा पिछले पांच साल से इस सालाना कार्यक्रम का आयोजन कर रही हैं, लेकिन इस साल की रैली ने राजनीतिक हलकों में काफी हलचल पैदा कर दी थी. दरअसल, 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में अपनी हार के बाद से अटकलें लगाई जा रही थीं, कि पंकजा बीजेपी छोड़ रही हैं.
इन अटकलों को उस वक्त हवा मिली थी जब विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद पंकजा ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी. पंकजा ने मराठी में लिखी फेसबुक पोस्ट में कहा-
मंगलवार को पंकजा मुंडे ने मुंबई में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में भाग लिया. इसके बाद गुरुवार को, उन्होंने घोषणा की कि वह अब कोर टीम की सदस्य नहीं हैं.
अपने भाषण में, पंकजा ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने अपने चचेरे भाई और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे के लिए परली सीट गंवा दी थी, क्योंकि बीजेपी के कुछ नेता (देवेंद्र फडणवीस) नहीं चाहते थे कि वह सीट जीतें.
पंकजा ने कहा कि वह जनवरी से महाराष्ट्र भर में राज्यव्यापी 'मशाल रैली' आयोजित करेंगी. रैली में बोलते हुए उन्होंने कहा- "मैं अगले साल जनवरी में महाराष्ट्र में एक राज्यव्यापी मशाल रैली शुरू करने जा रही हूं. मैं 26 जनवरी को मुंबई कार्यालय से गोपीनाथ मुंडे प्रतिष्ठान के माध्यम से अपना काम शुरू करूंगी."
"मैं मराठवाड़ा क्षेत्र के मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए औरंगाबाद में 27 जनवरी को एक उपवास भी रखूंगी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 Dec 2019,04:28 PM IST