advertisement
नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने देश में बढ़ते निजीकरण और मोदी सरकार द्वारा रेलवे, हाईवे, हवाई जहाज, LIC ,MTNL को प्राईवेट करने के विरोध में प्रदर्शन किया. एनएसयूआई ने सरकारी संपत्ति के निजीकरण के विरोध में ठेले पर रेल, हवाई जहाज, MTNL, हाईवे के डमी खिलौने बनाकर इनकी सेल लगाई.
NSUI के राष्ट्रीय सचिव लोकेश चुग के मुताबिक एनएसयूआई का मानना है कि "जबसे बीजेपी सत्ता में आई है, तब से लगातार देश को निजीकरण की तरफ धकेल रही है. बीजेपी ने भारत एल्युमिनियम कंपनी (बाल्को), हिंदुस्तान जिंक में रणनीतिक विनिवेश किया और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, इंडियन पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड को रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीएसएनएल को टाटा समूह को बेच दिया."
नीरज कुंदन ने अपने प्रेस बयान में कहा "भाजपा सरकार ने कांग्रेस की 70 साल की मेहनत को 7 साल में बेच दिया. यदि भाजपा सरकार युवाओं की अपेक्षाओं पर खरी नही उतर पा रही है और एक निजी फर्म की तरह काम करना चाहती हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए."
नीरज कुंदन ने आरोप लगाते हुए कहा कि निजी क्षेत्र लोगों के हितों की चिंता नहीं करेगा, क्योंकि उसका मूल उद्देश्य मुनाफा कमाना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 04 Sep 2021,08:17 AM IST