advertisement
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एलओसी पर लगातार हो रहे सीजफायर के उल्लंघन के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराया है. अब्दुल्ला ने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद केंद्र सरकार की ओर से की गई बेफिजूल बयानबाजी की वजह से ही सैनिकों और सीमा से सटे गांवों में रह रहे लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है.
उमर ने कहा, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सरकार ने जो बयानबाजी की है उसका खामियाजा हमें भारत-पाक बॉर्डर पर भुगतना पड़ रहा है.
उमर ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, हमारे हुक्मरानों ने सिर्फ जुबानी बातें की, अगर वह बातों से ज्यादा काम करने पर ध्यान देते तो देश को जवानों की कुर्बानी न देनी पड़ती.
दरअसल, भारतीय सैनिकों ने सितंबर महीने में पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. इस ऑपरेशन में सेना ने करीब 50 आतंकियों के मारने का दावा किया था. वहीं ऑपरेशन के दौरान 2 पाक सैनिक भी मारे गए थे. सेना ने इस ऑपरेशन की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी थी.
उसके बाद से पाकिस्तान आए दिन एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी में अबतक करीब 28 जवान शहीद हो चुके हैं और कई नागरिकों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 01 Dec 2016,10:42 PM IST