मेंबर्स के लिए
lock close icon

FB Live: बरखा ने टटोला अयोध्‍या की नई पीढ़ी का मन-मिजाज

यूपी चुनावों में अयोध्या के युवा क्या सोचते हैं. बरखा दत्ता ने एक जिम में जाकर लोगों से बात की.

बरखा दत्त
पॉलिटिक्स
Updated:
चुनाव के बारे में क्या सोचते हैं अयोध्या के युवा? (फोटो: द क्विंट)
i
चुनाव के बारे में क्या सोचते हैं अयोध्या के युवा? (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

जब भी हम अयोध्या के बारे में सोचते हैं, तो हमें राम मंदिर का मुद्दा ध्यान में आता है. लेकिन अब अयोध्या में वोटर्स की पूरी एक नई जेनरेशन है, जो बाबरी मस्जिद के विध्वंस के समय पैदा भी नहीं हुई थी.

द क्विंट पहुंचा अयोध्या के एक जिम में और युवाओं से बात कर उनके मुद्दों को जानने की कोशिश की.

(फोटो: द क्विंट/शादाब मोइजी)

वो चुनावों से क्या उम्मीद रखते हैं, उन्हें अपने नेताओं से क्या अपेक्षाएं हैं, यह जानने के लिए हम रुके अयोध्या की पैराडाइज जिम में. आपको बता दें कि अयोध्या में केवल 2 ही जिम हैं.

(फोटो: द क्विंट/शादाब मोइजी)

ज्यादातर युवाओं का रुझान नरेंद्र मोदी के पक्ष में दिखा. उनके मुताबिक इस बार चुनाव में बीजेपी नहीं, बल्कि मोदी के नाम पर ही वोट मिलेगा.

(फोटो: द क्विंट/शादाब मोइजी)

अगर आपका ध्यान दीवार पर लगे इन पोस्टर्स पर जाता है, तो हम आपको बता दें कि यहां भगवान हनुमान का भी पोस्टर मौजूद है. दरअसल इस बारे में पूछने पर हमें बताया गया, ‘चूंकि हम अयोध्या में रहते हैं, इसलिए धार्मिक होना स्वाभाविक है. लेकिन बाहर कॉम्‍प‍िटि‍शन के लिए हमें इंटरनेशनल बनना होगा, जिसके लिए हमें इंटरनेशनल बॉडी चाहिए.’

(फोटो: द क्विंट/शादाब मोइजी)

वीडियो में देखें कि अयोध्या की एक नई पीढ़ी चुनावों, नेताओं और उनसे उम्मीदों पर क्या सोचती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 24 Feb 2017,05:59 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT