advertisement
सावरकर को महात्मा गांधी की हत्या के आरोपियों में गिनने वाली कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने अब सावरकर की तारीफ की है. सिंघवी ने ने हिंदू विचारक विनायक दामोदर सावरकर को कुशल व्यक्ति बताया और कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में खास भूमिका निभाई थी और जो देश के लिए जेल गए. उन्होंने कहा,
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने मैनिफेस्टो में सावरकर को भारत रत्न सम्मान देने का वादा किया है. कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए कहा था महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर अगर ऐसी किसी चीज (सावरकर को भारत रत्न देने) के ऊपर सरकार विचार करती है तो फिर इस देश को भगवान बचाए'
एक तरफ कांग्रेस तकरीबन हर मुद्दे पर मोदी सरकार की आलोचना करती आई है. वहीं अभिषेक मनु सिंघवी थोड़े अलग नजर आ रहे हैं. इसी साल अगस्त में उन्होंने मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना की तारीफ की थी.
उज्ज्वला योजना के बाद अब अभिषेक मनु सिंघवी सावरकर की तारीफ करते नजर आए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined