मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INX मीडिया केसः चिदंबरम को दिन में एक बार मिलेगा घर का खाना- कोर्ट

INX मीडिया केसः चिदंबरम को दिन में एक बार मिलेगा घर का खाना- कोर्ट

चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले को लेकर तिहाड़ जेल में बंद हैं. 

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
(फोटोः PTI)
i
null
(फोटोः PTI)

advertisement

INX मीडिया केसः चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ी

INX मीडिया केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.

इसके साथ ही कोर्ट ने चिदंबरम को दिन में एक बार घर का बना खाना दिए जाने की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने कहा है कि न्यायिक हिरासत के दौरान चिदंबरम को दिन में एक बार घर का बना खाना दिया जाए.

चिदंबरम ने की न्यायिक हिरासत के दौरान घर के बने खाने की मांग

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने ट्रायल कोर्ट में याचिका देकर न्यायिक हिरासत के दौरान घर के बने खाने की मांग की है. चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर को समाप्त हो रही है. कोर्ट इस याचिका पर 3 अक्टूबर को सुनवाई करेगा.

INX मीडिया केस: चिदंबरम की जमानत याचिका पर कल भी जारी रहेगी सुनवाई

INX मीडिया मामले के सीबीआई केस में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई कल भी जारी रहेगी. चिदंबरम के वकील अभिषेक मनु सिंघवी कल भी बहस जारी रखेंगे.

INX मीडिया मामला : चिदंबरम ने कहा, इंद्राणी का बयान विश्वसनीय नहीं

INX मीडिया मामले में सीबीआई की एक रिपोर्ट के जवाब में पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि इंद्राणी मुखर्जी का बयान विश्वसनीय नहीं है. अपने जवाब में केस की सरकारी गवाह मुखर्जी पर टिप्पणी करते हुए चिदंबरम ने कहा, "मुखर्जी और उसके पति हत्या मामले में आरोपी हैं, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है, इसलिए उनके बयान में विश्वसनीयता नहीं हो सकती."

चिदंबरम के वकीलों ने कहा- नहीं हुआ कोई बैंक फ्रॉड

INX मीडिया केस में पी चिदंबरम की के वकीलों की तरफसे दिल्ली हाईकोर्ट में री-जॉइंडर दाखिल किया है. जिसमें कहा गया है कि इस केस में जनता के पैसे का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. इसके अलावा ये कोई बैंक फ्रॉड और पैसे लेकर विदेश भाग जाने का भी मामला नहीं है.

चिदंबरम बोले - भारत में सब अच्छा है

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने एक और ट्वीट किया है. चिदंबरम ने बताया कि ये ट्वीट उन्होंने अपने परिवार से करवाए हैं. उन्होंने अपने पहले ट्वीट में सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के तिहाड़ आकर उनसे मिलने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस पार्टी साहसी और मजबूत है, मैं भी मजबूद और साहसी रहूंगा. इसके बाद चिदंबरम ने एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा,

“बेरोजगारी, नौकरियों का जाना, कम वेतनमान, मॉब लिंचिंग, कश्मीर में पाबंदियां और विपक्षी नेताओं को जेल में भेजने के अलावा भारत में सब अच्छा है”.

कार्ति चिदंबरम ने दिया सोनिया-मनमोहन का धन्यवाद

पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने तिहाड़ जेल में अपने पिता से मिलने के बाद कहा, मेरे पिता और मेरा परिवार सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के तिहाड़ आने और उनसे मिलकर अपना समर्थन जताने पर आभारी है. इस राजनीतिक लड़ाई के लिए यह हिम्मत बढ़ाने वाला है.

तिहाड़ पहुंचे मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पी चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे हैं. कांग्रेस के दोनों नेता पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर होने वाली सुनवाई से ठीक पहले तिहाड़ उनसे मिलने पहुंचे हैं.

पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ी

दिल्ली की स्पेशल कोर्ट ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.

चिदंबरम की सरेंडर याचिका खारिज

दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की सरेंडर याचिका खारिज कर दी है. चिदंबरम ने INX मीडिया मामले में ED के सामने सरेंडर करने के लिए कोर्ट का रुख किया था. वह फिलहाल (इस मामले के CBI केस में) न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं.

ED केस में चिदंबरम की सरेंडर याचिका पर फैसला सुरक्षित

INX मीडिया मामले में कोर्ट ने ED केस में चिदंबरम की सरेंडर याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. फैसला 13 सितंबर को सुनाया जाएगा.

न्यायिक हिरासत के खिलाफ दायर याचिका को लिया वापस

पी चिदंबरम के वकील ने उस याचिका को वापस ले लिया है, जिसमें चिदंबरम को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के फैसले को चुनौती दी गई थी. यह फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 23 सितंबर की तारीख तय की. जबकि न्यायिक हिरासत 19 सितंबर तक ही है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को जारी किया नोटिस

दिल्ली हाईकोर्ट ने पी चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. चिदंबरम ने अपनी जमानत और ट्रायल कोर्ट के उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी. अब इस मामले की सुनवाई 23 सितंबर को होगी.

चिदंबरम से मिलने पहुंचे नेताओं को भेजा वापस

कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल पी चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचा, लेकिन उनसे नहीं मिलने दिया गया. बताया गया कि कांग्रेस नेता तय समय के मुताबिक जेल नहीं पहुंचे थे. इस प्रतिनिधि मंडल में मुकुल वासनिक, पीसी चाको, अविनाश पांडे सहित अन्य नेता थे.

एयरसेल- मैक्सिस केस अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित

दिल्ली कोर्ट ने पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के एयरसेल-मैक्सिस मामले को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया है. इस मामले में चार्जशीट पर चर्चा के लिए केस को लिस्ट किया गया था. कोर्ट ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक के लिए केस को स्थगित किया जाता है. इससे पहले कोर्ट ने पी चिदंबरम और कार्ति को इस मामले में अग्रिम जमानत दे दी थी.

पिता से मिलकर तिहाड़ से निकले कार्ति चिदंबरम

कार्ति चिदंबरम अपने पिता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मिलने के लिए तिहाड़ पहुंचे थे. पी चिदंबरम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

ED के आगे सरेंडर करना चाहते हैं चिदंबरम

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के वकीलों ने अर्जी दी है कि चिदंबरम ईडी के सामने सरेंडर करना चाहते हैं. कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर इस मामने में जवाब देने के लिए कहा है.

जेल में चिदंबरम को मिलेगा अलग सेल

राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की मांग मान ली है और जेल में अलग सेल और सुरक्षा मुहैया कराए जाने के आदेश दिए हैं.

चिदंबरम ने सुरक्षा के लिए दी अर्जी

राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत मे भेजा है. 19 सितंबर तक पी चिदंबरम हिरासत में रहेंगे. इसके ठीक बाद चिदंबरम ने कोर्ट में सुरक्षित रूप से हिरासत में लिए जाने और जेल के अंदर पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम की मांग की है.

एयरसेल मैक्सिस केस में चिदंबरम को मिली अग्रिम जमानत

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने पी चिदंबरम को एयरसेल मैक्सिस केस में अग्रिम जमानत दे दी है. कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को भी इस मामले में अग्रिम जमानत दी है. कोर्ट ने अग्रिम जमानत देते हुए निर्देश दिया कि वो जांच में सहयोग करें.

चिदंबरम ने वापस ली याचिका

सुप्रीम कोर्ट से ईडी मामले पर अग्रिम जमानत याचिका रद्द होने के बाद पी चिदंबरम ने सीबीआई कस्टडी के खिलाफ दायर याचिका को वापस ले लिया है. चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में ट्रायल कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उन्हें सीबीआई कस्टडी में भेजा गया था.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जमानत से जांच पर पड़ेगा असर

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी अग्रिम जमानत देने से जांच पर असर पड़ सकता है. यह केस अग्रिम जमानत देने के लिए उचित नहीं है. आर्थिक अपराध अलग-अलग स्तर पर हैं और इन्हें अलग तरीके से ही डील किया जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चिदंबरम रेगुलर बेल के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ईडी मामले में चिदंबरम को नहीं मिली अग्रिम जमानत

INX मीडिया मामले में पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई की, जिसमें चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी. यह सुनवाई ईडी की गिरफ्तारी को लेकर हुई. जिसके बाद अब ईडी चिदंबरम को गिरफ्तार कर सकती है.

चिदंबरम के लिए अहम सुनवाई

पी चिदंबरम की सभी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम राहत देते हुए 5 सितंबर तक तिहाड़ न भेजे जाने की बात कही थी. लेकिन आज अगर सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिलती है तो उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है. क्योंकि इससे पहले सीबीआई की तरफ से साफ कहा गया था कि उन्हें अब कस्टडी नहीं चाहिए.

कोर्ट से निकलते हुए GDP पर बोले चिदंबरम- "5 पर्सेंट"

सीबीआई कोर्ट से निकलकर जब पी. चिदंबरम जा रहे थे तो पत्रकारों ने उनसे कस्टडी को लेकर सवाल किया. इसके जवाब में चिदंबरम ने सिर्फ इतना कहा- "5 पर्सेंट."

5 सितंबर तक CBI कस्टडी में रहेंगे चिदंबरम

CBI कोर्ट ने पी. चिदंबरम को 5 सितंबर तक CBI कस्टडी में भेज दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई भी 5 सितंबर को ही होगी.

चिदंबरम मामले में अब 5 सितंबर को होगी सुनवाई

पी चिदंबरम के आईएनएक्स मीडिया मामले की सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 5 सितंबर को इस मामले पर सुनवाई होगी. इसके अलावा सीबीआई की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया कि उन्हें अब चिदंबरम की आगे कस्टडी नहीं चाहिए और उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया जाना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट और CBI कोर्ट में आज क्या-क्या हुआ?

INX मीडिया केस में आज सुप्रीम कोर्ट में पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने चिदंबरम की अपील पर मंगलवार 3 सितंबर को सुनवाई का दिन तय किया है. इसके साथ ही स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने चिदंबरम की सीबीआई कस्टडी को एक दिन के लिए बढ़ा दिया है.

स्पेशल कोर्ट से निकले पी. चिदंबरम

1 दिन की CBI कस्टडी में भेजे जाने के बाद स्पेशल कोर्ट से निकलतने हुए पी. चिदंबरम

INX केसः 1 दिन की CBI कस्टडी में चिदंबरम

INX मीडिया केस में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने पी. चिदंबरम को एक दिन की CBI कस्टडी में भेज दिया है. इसके साथ ही स्पेशल कोर्ट ने चिदंबरम की अंतरिम जमानत पर सुनवाई भी मंगलवार 3 सितंबर को करने का फैसला किया है. कोर्ट मंगलवार को शाम 3.50 बजे जमानत पर सुनवाई करेगा.

CBI कोर्ट ने 5 सितंबर तक रखा अग्रिम जमानत पर फैसला सुरक्षित

एयरसेल-मैक्सिस केस में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने पी. चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला 5 सितंबर तक सुरक्षित रख लिया है. CBI और ED ने एयरसेल-मैक्सिस केस में पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Aircel-Maxis केसः पी चिदंबरम और कार्ति की अग्रिम जमानत का CBI और ED ने किया विरोध

सीबीआई कोर्ट में पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान CBI और ED की ओर से पेश हो रहे ASG केएम नटराज ने कहा- कई शेल कंपनियों के जरिए कुछ लेनदेन हुए हैं. सिंगापुर और यूके में कुछ खातों का पता चला है.

एसजी ने कहा कि विदेशी खातों, प्रॉपर्टी की खरीद और पैसों के लेनदेन के लिए बनाई गई शेल कंपनियों की विस्तृत जांच की जरूरत है और इसके लिए कस्टडी में पूछताछ की जरूरत है.

इसके साथ ही ASG ने कहा अग्रिम जमानत का विरोध करते हुए कहा कि आरोपी गवाहों से छेड़छाड़ कर सकते हैं और सबूतों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

INX केसः सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम का मामला मंगलवार के लिए लिस्ट किया गया

INX मीडिया केस में सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम को अंतरिम राहत देने के अपने आदेश में बदलाव किया है और मामला मंगलवार 3 सितंबर के लिए लिस्ट किया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को निचली अदालत में जाकर चिदंबरम की कस्टडी को मंगलवार तक बढ़ाने की मांग करने की छूट दी है.

सिब्बल बोले- हाउस अरेस्ट में रखा जाए

पी चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में उनकी पुलिस रिमांड और गैर जमानती वारंट पर कहा, वह 74 साल के बुजुर्ग व्यक्ति हैं. उन्हें हाउस अरेस्ट में रखा जा सकता है. इससे किसी को भी कोई नुकसान नहीं होना चाहिए.

पी चिदंबरम को अंतरिम राहत

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा कि चिदंबरम को तिहाड़ जेल नहीं भेजा जाएगा. उनकी सीबीआई कस्टडी को गुरुवार तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

चिदंबरम की रिमांड आज होगी खत्म

INX मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की रिमांड आज फिर खत्म होने जा रही है. इसके साथ ही मामला सुप्रीम कोर्ट में भी सुना जाएगा. सीबीआई रिमांड के खिलाफ चिदंबरम की याचिका को 2 सितंबर के लिए लिस्ट किया गया था.

CBI ने मांगी थी 5 दिन की रिमांड, 2 सितंबर तक बढ़ी रिमांड

स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने पी. चिदंबरम की रिमांड 2 सितंबर तक बढ़ा दी है. कोर्ट में पेश की के दौरान सीबीआई के वकील ने कहा था कि वो चिदंबरम से और पूछताछ करना चाहते हैं,, इसलिए उन्हें 5 दिन की रिमांड दी जाए.

जज ने कहा कि अगर आपको और रिमांड चाहिए थी तो पहले ही दिन 15 दिन की रिमांड की मांग क्यों नहीं की? चिदंबरम के वकील ने कहबा कि वो 5 दिन की रिमांड का विरोध करते हैं. 2 सितंबर तक रिमांड के लिए आपसी सहमति बनी थी.

इसके बाद कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट में दी गई चिदंबरम की अर्जी को ध्यान में रखते हुए 2 सितंबर तक सीबीआई रिमांड बढ़ा दी है.

चिदंबरम कोर्ट में पेश, सुनवाई शुरू

सीबीआई हिरासत खत्म होने के बाद पी. चिदंबरम को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है. मामले में सुनवाई शुरू हो चुकी है.

चिदंबरम ने की रिमांड बढ़ाने की मांग

पी चिदंबरम ने अपनी सीबीआई रिमांड बढ़ाने की भी मांग की है. चिदंबरम के वकीलों ने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है. हालांकि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इसका विरोध किया था और कहा था कि ये ट्रायल कोर्ट का मामला है. अगर ट्रायल कोर्ट में रिमांड बढ़ाने की अपील दर्ज की जाती है तो हमें कोई भी आपत्ति नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चिदंबरम की कोर्ट में पेशी

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की सीबीआई रिमांड खत्म होने के बाद आज फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसके बाद अगर कोर्ट से चिदंबरम को राहत नहीं मिली तो उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है.

CBI रिमांड के खिलाफ चिदंबरम की याचिका पर 2 सितंबर को होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने CBI रिमांड के खिलाफ चिदंबरम की याचिका पर 2 सितंबर को सुनवाई करने का फैसला किया है. ट्रायल कोर्ट ने 22 अगस्त को चिदंबरम को CBI रिमांड में सौंप दिया था.

ED मामले में चिदंबरम को गिरफ्तारी से 5 सितंबर तक राहत

INX मीडिया केस के ED मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम को गिरफ्तारी से 5 सितंबर तक राहत दे दी है. कोर्ट ने चिदंबरम की दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील मामले में अपना फैसला 5 सितंबर के लिए सुरक्षित रख लिया है. हाई कोर्ट ने ED मामले में चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका ठुकरा दी थी.

ED मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज क्या-क्या हुआ, यहां जानें

ED मामले में चिदंबरम को गिरफ्तारी से कल तक राहत

सुप्रीम कोर्ट ने INX मीडिया केस के ED मामले में पी चिदंबरम को गिरफ्तारी से 29 अगस्त तक राहत दे दी है. कोर्ट कल भी इस मामले में सुनवाई करेगा .

चिदंबरम केस में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?

  • चिदंबरम की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने एक आवेदन दायर कर प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पिछले साल 19 दिसंबर, एक जनवरी और 21 जनवरी, 2019 को पूर्व केन्द्रीय मंत्री से पूछताछ के दौरान पूछे गये सवाल और उनके जवाबों का लिखित ब्योरा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.
  • सिब्बल का कहना था कि इस लिखित ब्यौरे से पता चल जायेगा कि क्या चिदंबरम पूछताछ के दौरान जवाब देने से बच रहे थे, जैसा कि प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है.
  • प्रवर्तन निदेशालय की ओर से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वह इस मामले में बहस के दौरान चिदंबरम के नये आवेदन का जवाब दाखिल करेंगे.
  • सिब्बल ने पीठ से कहा कि चिदंबरम को हिरासत में लेने के लिये प्रवर्तन निदेशालय (ED) अपनी मर्जी से और पीठ पीछे कोई दस्तावेज दाखिल नहीं कर सकता है.
  • सिब्बल ने कहा, ‘‘वे अचानक ही दस्तावेज पेश कर रहे हैं और कहते हैं कि यह केस डायरी का हिस्सा है.’’
  • चिदंबरम की ओर से ही एक अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘‘वे आरोपी को हिरासत में लेने के लिये पीछे से दस्तावेज पेश नहीं कर सकते.’’
  • इसके साथ ही उन्होंने संवैधानिक और कानूनी प्रावधानों का हवाला दिया और कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21 में प्रदत्त व्यक्तिगत आजादी के मौलिक अधिकार को निलंबित नहीं किया जा सकता है.
  • सिंघवी का कहना था कि धन शोधन रोकथाम कानून में 2009 में संशोधन किया गया जबकि इस मामले में आरोप 2007-08 के हैं.
  • सिंघवी ने कहा, ‘‘आप एक व्यक्ति को सरगना बता रहे हैं जबकि ये कथित अपराध उस समय अस्तित्व में ही नहीं थे.’’

ED मामले में कल तक टली पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को गिरफ्तारी से मिले अंतरिम संरक्षण की अवधि बुधवार तक के लिये बढ़ा दी.

जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस ए एस बोपन्ना की पीठ ने कहा कि चिदंबरम को हिरासत में भेजने को चुनौती देने वाली याचिका सहित दो याचिकाओं पर प्रवर्तन निदेशालय की दलील वह बुधवार को सुनेगी.

चिदंबरम को कस्टडी में लेने का मतलब नीचा दिखाना है: सिंघवी

सिंघवी ने कहा कि चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में कस्टडी में नहीं लिया जा सकता है. उन्हें कस्टडी में लेने का सिर्फ एक ही मतलब है नीचा दिखाना, नीचा दिखाना और नीचा दिखाना.

चिदंबरम ने किया है जांच में सहयोग: सिंघवी

सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत दो वजहों से खारिज की. जिसमें एक जांच से भागना है और दूसरा जांच में सहयोग न करना है. उन्होंने कहा, ईडी ये नहीं कह सकती है कि चिदंबरम ने जांच में सहयोग नहीं किया. क्योंकि उन्होंने कोई गुनाह कबूल नहीं किया और वो उत्तर नहीं दिए जो ईडी अधिकारी चाहते थे.

ईडी का केस पूरी तरह से गैरकानूनी: सिंघवी

सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि चिदंबरम पर ईडी का ये केस पूरी तरह से गैरकानूनी है. क्योंकि वो उस अपराध की जांच कर रहे हैं जो मामला दर्ज होने के समय अपराध ही नहीं था. भले ही वह सिद्ध क्यों न हो गया हो.

सिंघवी बोले, गलत चल रहा केस

सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि एफआईआर के मुताबिक केस मई 2009 को दर्ज हुआ और जुलाई 2009 में PMLA एक्ट शेड्यूल हुआ. इसीलिए जो कानून इस केस में लगाया गया है, वो अपराध होने के बाद शेड्यूल हुआ है. इसीलिए ये केस पहले से ही गलत आधार पर चल रहा है.

चिदंबरम के वकीलों ने रखी दलीलें

चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट को बताया कि हम चिदंबरम को पूछे गए सवालों की कॉपी फाइल करेंगे. वहीं सिंघवी ने बताया कि यही एक तरीका है जिससे ये पता चलेगा कि चिदंबरम जांच में सहयोग कर रहे हैं या नहीं.

ईडी के हलफनामे पर पी चिदंबरम ने दिया जवाब

पी चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में ईडी के हलफनामे पर अपना जवाब दाखिल किया. चिदंबरम ने अपने जवाब में ईडी की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया. जिसमें उन्होंने कहा कि सिर्फ एक नोट के आधार पर आदेश जारी कर दिया गया. ईडी ने हाईकोर्ट में कोई भी हलफनामा दाखिल नहीं किया.

चिदंबरम की रिमांड 4 दिन के लिए और बढ़ाई गई

INX मीडिया केस में कोर्ट ने पी चिदंबरम की रिमांड 4 दिन के लिए और बढ़ा दी है. CBI ने आगे की पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की थी. चिदंबरम को अब 30 अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

चिदंबरम की आगे की CBI रिमांड पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

CBI कोर्ट ने INX मीडिया केस में चिदंबरम की आगे की रिमांड पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. आज चिदंबरम की 5 दिन की CBI रिमांड खत्म होने वाली है.

CBI ने चिदंबरम की 5 दिन की और रिमांड मांगी: सूत्र

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक CBI ने कोर्ट से पी चिदंबरम की 5 दिन की और रिमांड मांगी है. INX मीडिया केस में CBI कोर्ट सुनवाई कर रही है.

INX मीडिया मामला: ED केस में चिदंबरम को गिरफ्तारी से राहत कल तक

INX मीडिया मामला में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ED केस में चिदंबरम को गिरफ्तारी से दी गई राहत 27 अगस्त तक जारी रहेगी. कोर्ट चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कल भी जारी रखेगा.

पी चिदंबरम को CBI कोर्ट लाया गया

INX मीडिया केस में पेशी के लिए पी चिदंबरम को CBI कोर्ट लाया गया है.

पी चिदंबरम को CBI मुख्यालय से Rouse Avenue कोर्ट के लिए ले जाया जा रहा है

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को दिल्ली की रोज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए ले जाया जा रहा है.

(फोटो: ANI)

सिब्बल ने उठाए दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर सवाल

चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर कहा कि बिना किसी एफिडेविट और दस्तावेज के ही फैसला सुना दिया गया. आखिर ये कैसे हुआ?

रोज एवेन्यू कोर्ट में चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई

INX मीडिया केस मामले में अब दिल्ली की रोज एवेन्यू कोर्ट में पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि चिदंबरम निचली अदालत में जमानत अर्जी दाखिल कर सकते हैं.

मनी लॉन्ड्रिंग में रकम पर भी विवाद

सिब्बल ने सुनवाई के दौरान कार्ति की संपत्ति जब्त किए जाने को लेकर कहा, कहीं भी ये नहीं पाया गया कि आईएनएक्स ने 3.5 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी. जबकि कार्ति को सिर्फ 10 लाख रुपये देने का आरोप लगाया गया था. इसीलिए मनी लॉन्ड्रिंग में बताई गई रकम पर भी विवाद है.

चार्जशीट दाखिल नहीं हुई तो अपराध की पुष्टि कैसे: सिब्बल

चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि सीबीआई ने भ्रष्टाचार वाले मामले में अभी तक चार्जशीट फाइल नहीं की है. तो अभी तक अपराध की पुष्टि कैसे हो सकती है?

एफआईपीबी के सचिवों ने नहीं लिया कार्ति का नाम: सिब्बल

सिब्बल ने ईडी वाले मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा, जिस वक्त INX मीडिया को 305 करोड़ रुपये विदेशी निवेश के तौर पर मिला था, तब एफआईपीबी के 6 सचिव भी इस मंजूरी को दिलाने में शामिल थे. इन सभी ने कभी भी कार्ति का नाम नहीं लिया.

लंच के बाद शुरू होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में पी चिदंबरम के खिलाफ ईडी वाले मामले पर सुनवाई जारी है. फिलहाल लंच तक के लिए सुनवाई को रोका गया है. जिसके बाद दोपहर 2:10 पर दोबारा इस मामले की सुनवाई होगी.

चिदंबरम का हो रहा मीडिया ट्रायल: सिब्बल

कपिल सिब्बल ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कोई सबूत या दस्तावेज मौजूद थे तो उन्हें क्यों नहीं बताया गया? आखिर क्यों दिल्ली हाईकोर्ट के जजों के सामने सीलबंद लिफाफे में दस्तावेज सौंपे गए. यह कुछ नहीं एक मीडिया ट्रायल है. सीबीआई चिदंबरम से पूछ रही है कि क्या आपका ट्विटर अकाउंट है? ये कैसे सवाल पूछे जा रहे हैं.

सिब्बल बोले, CBI के पास चिदंबरम के खिलाफ कोई सबूत नहीं

सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि सीबीआई को अभी तक चिदंबरम के खिलाफ कुछ भी नहीं मिला है. ऐसे मामलों में ज्यादा से ज्यादा समयसीमा 7 साल की होती है. इसीलिए कानूनन आरोपी को बिना किसी बात के गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है.

चिदंबरम पर लगे आरोपों का कपिल सिब्बल ने किया बचाव

ईडी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि कार्ति चिदंबरम को कई शेल कंपनियों के जरिए पैसा पहुंचाया गया. जिसके ऐवज में पी चिदंबरम ने एफआईपीबी से आईएनएक्स मीडिया में विदेशी निवेश को मंजूरी दिलाने में मदद की थी. इसके जवाब में कपिल सिब्बल ने कहा कि ईडी की रिपोर्ट में चिदंबरम का नाम पहले स्थान पर नहीं रखा गया है.

सिब्बल बोले, बंद लिफाफे में क्यों दिए जा रहे हैं दस्तावेज?

कपिल सिब्बल ने चिदंबरम पर ईडी मामले में चल रही सुनवाई के दौरान कहा, केस से जुड़े सभी दस्तावेज कोर्ट को बंद लिफाफे में देना कानून के खिलाफ है. इसी दौरान सिब्बल और वकील मेहता के बीच मीडिया में जानकारी लीक करने को लेकर बहस भी हुई.

रेगुलर बेल के लिए अर्जी दाखिल करें चिदंबरम: SC

सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम से कहा कि अब वो रेगुलर बेल के लिए फिर से कोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं. बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद अब रेगुलर बेल के लिए फिर से उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल करनी होगी.

दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ चिदंबरम की याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि जब गिरफ्तारी हो गई तो अग्रिम जमानत याचिका के खिलाफ सुनवाई नहीं हो सकती है.

कपिल सिब्बल बोले, गिरफ्तारी से पहले दायर की थी याचिका

सीबीआई की रिमांड के खिलाफ याचिका पर कपिल सिब्बल ने कहा कि चिदंबरम की गिरफ्तारी से पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर कर दी गई थी. यह हमारा अधिकार है कि इस याचिका पर सुनवाई हो.

सीबीआई रिमांड के खिलाफ याचिका नहीं हुई लिस्टिंग

पी चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में आईएनएक्स मीडिया केस से जुड़ी तीसरी याचिका का जिक्र किया. ये तीसरी याचिका सीबीआई रिमांड के खिलाफ दायर की गई है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए अभी तक लिस्ट नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि सीजेआई की मंजूरी के बाद ही इसकी लिस्टिंग होगी.

पिछली सुनवाई में क्या हुआ?

क्या है चिदंबरम के खिलाफ मामला?

CBI ने 15 मई 2017 को एक केस दर्ज कर आरोप लगाया था कि वित्त मंत्री के रूप में चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में 305 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशि प्राप्त करने के लिए मीडिया समूह को दी गई विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) मंजूरी में अनियमितताएं हुई थीं. इसके बाद ED ने 2018 में इस संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया.

सीबीआई करेगी रिमांड बढ़ाने की मांग

अब सुप्रीम कोर्ट में INX मीडिया मामले में पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर होने वाली सुनवाई में सीबीआई एक बार फिर रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है. वहीं ईडी भी सुप्रीम कोर्ट से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी की बात रख सकती है. फिलहाल सुनवाई तक ईडी चिदंबरम को गिरफ्तार नहीं कर सकती.

INX मीडिया केस में न्यायिक हिरासत में चल रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मिलने कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तिहाड़ पहुंचे. दोनों ने अपने पार्टी के सीनियर नेता से मुलाकात की. उनके अलावा पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी सोमवार सुबह तिहाड़ पहुंचे. बता दें कि पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. आईएनएक्स मामले में पी चिदंबरम ने ये जमानत याचिका दायर की है. हालांकि जमानत मिलने के बाद ईडी वाले मामले को लेकर भी उन पर कार्रवाई हो सकती है.

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत दिल्ली की स्पेशल कोर्ट ने 3 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी. चिदंबरम की 14 दिनों की हिरासत 19 सितंबर को खत्म हो गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने 14 दिन की उनकी हिरासत और बढ़ा दी.

सुप्रीम कोर्ट से मिलेगी राहत?

अब बड़ा सवाल ये है कि क्या अब सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत मिलेगी? चिदंबरम के वकीलों को उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट दोनों ही मामलों में उन्हें राहत देगा. लेकिन ये इतना आसान नहीं होगा. सीबीआई और ईडी की तरफ से कहा गया है कि ये भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा मामला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 26 Aug 2019,10:11 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT