मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुजरात:‘पद्मावती’ पर बैन,रूपाणी बोले-इतिहास से छेड़छाड़ मंजूर नहीं

गुजरात:‘पद्मावती’ पर बैन,रूपाणी बोले-इतिहास से छेड़छाड़ मंजूर नहीं

रूपाणी ने कहा, इस फिल्म को नहीं दिखाने देने का फैसला गुजरात की कानून व्यवस्था को ध्यान में रखकर किया गया है.

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Published:


गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी
i
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

मध्य प्रदेश, राजस्थान के बाद अब गुजरात में भी 'पद्मावती' पर तलवार लटक गई है. गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने साफ शब्दों में फिल्म को राज्य में रिलीज नहीं करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार राज्य में पद्मावती फिल्म रिलीज नहीं होने देगी. क्योंकि ये राजपूत समुदाय की भावनाएं आहत करती है. उन्होंने कहा कि हम इतिहास के साथ छेड़छाड़ नहीं होने देंगे.

फिल्म के साथ कुछ मुद्दे हैं: रूपाणी

सीएम रूपाणी ने कहा,

इस फिल्म के साथ कुछ मुद्दे हैं, हमारी सहानुभूति उन लोगों के साथ हैं जो उसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं और यही वजह है कि हम राज्य में तबतक इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे जबतक मुद्दे सुलझ नहीं जाते. 

उन्होंने कहा कि इस फिल्म को नहीं दिखाने देने का फैसला चुनाव में उतरने जा रहे गुजरात की कानून व्यवस्था को ध्यान में रखकर किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिल्म पर लग रहे हैं आरोप

संजय लीला भंसाली की फिल्म पर आरोप है कि इतिहास को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि वो रानी पद्मावती को देवी के तौर पर पूजते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में राजस्थान के लोगों की धार्मिक भावनाओं को नजरंदाज किया गया है.है.

ऐसे में सीएम रूपाणी ने कहा, गुजरात सरकार राज्य में पद्मावती फिल्म रिलीज नहीं होने देगी क्योंकि ये राजपूतों की भावनाएं आहत कर रही है. उन्होंने कहा, हम भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में यकीन करते हैं लेकिन हमारी महान संस्कृति के साथ कोई भी छेड़खानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

फिल्म की रिलीज टल चुकी है

19 नवंबर को फिल्म के निर्माता वायकॉम18 ने कहा कि उसने फिल्म रिलीज की तारीख खुद ही टाल दी है. अब ये विरोध की वजह से है या कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से ये बात अभी तक साफ नहीं हो सकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT