advertisement
पाकिस्तानी दूतावास के प्रमुख और उच्चायुक्त अब्दुल बासित को बुरहान वानी मामले में भारत की ओर से समन भेजा जा सकता है. अब्दुल बासित को बुरहान के आतंकी होने के सबूत दिए जाएंगे.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुरहान वानी के खिलाफ सबूत गृह मंत्रालय को सौंप दिए हैं, वहीं गृह मंत्रालय ने इन सबूतों को विदेश मंत्रालय को दे दिए हैं. एक वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुरहान वानी पर दर्ज 12 मामलों की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है.
गौरतलब है, पाकिस्तान बुरहान वानी मामले के बहाने लगातार भारत को, अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने नीचा दिखाने की कोशिश कर रहा है. उसने जोर-शोर से बुरहान को निर्दोष बताने की मुहिम छेड़ रखी है, ताकि वह भारत को कश्मीर में एक दमनकारी शक्ति के तौर पर पेश कर सके.
इससे पहले पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को समन देकर उनसे कश्मीर हिंसा पर जानकारी मांगी थी.
वहीं शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कश्मीर मसले पर कैबिनेट मीटिंग बुलाई है. इन सब घटनाओं के चलते दोनों देशों के बीच माहौल कॉफी गर्म हो गया था. भारत ने इसे अपने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बताया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined