advertisement
पाकिस्तान ने कहा है कि गुजरात चुनाव में उसे घसीटना गलत है. गुजरात चुनाव में रैली में पीएम मोदी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस उन्हें हराने के लिए पाकिस्तान की मदद ले रही है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए चुनावी बहस में उसे घसीटना बंद किया जाए.
ये भी पढ़ें- मोदी का आरोप कांग्रेस ने पाकिस्तान से हाथ मिलाया
पाक विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर पीएम मोदी के आरोप को बेबुनियाद करार दिया. वहां के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने ट्विटर पर लिखा,
भारत को चुनावी बहस में पाकिस्तान को घसीटना बंद करना चाहिए. अपनी क्षमताओं पर चुनावी बहस जीतने की कोशिश होनी चाहिए. ना कि मनगढ़ंत षड़यंत्र के आधार पर, जोकि पूरी तरह से आधारहीन और गैरजिम्मेदार है.
पीएम मोदी ने रविवार को गुजरात में एक चुनावी सभा में मणिशंकर अय्यर के घर पर एक रात्रिभोज का हवाला देते हुए कहा था कि इस मीटिंग में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री, उच्चायुक्त और जनरल मौजूद थे. प्रधानमंत्री का आरोप है कि इसी बैठक में तय हुआ था कि मोदी को कैसे हराया जाए.
पीएम मोदी ने पाकिस्तानी सेना के पूर्व महानिदेशक सरदार अरशद रफीक की ओर से कथित तौर पर की गई अपील पर सवाल उठाए. रफीक ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने की कथित तौर पर अपील की थी. मोदी ने कहा कि कांग्रेस के निलंबित वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने कांग्रेस के आला नेताओं के पाकिस्तानी नेताओं से कथित तौर पर मुलाकात करने के एक दिन बाद उन्हें नीच कहा था.
मोदी ने कहा, और उस बैठक के बाद गुजरात की जनता, पिछड़ा समुदाय, गरीब लोगों और मोदी का अपमान किया गया. क्या आप नहीं मानते कि इस तरह की घटनाएं संदेह पैदा करती हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश की जनता को बताना चाहिये कि क्या योजना बन रही थी.
कांग्रेस ने कहा कि मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार तय देखकर यह आरोप लगाया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा देश के सर्वोच्च पद पर बैठकर मोदी जी बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. मोदी जी चिंतित, हताश और गुस्से में हैं. ऐसे बयान में कोई सच्चाई या तथ्य नहीं है और यह झूठ पर आधारित है. ऐसा व्यवहार प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता.
सुरजेवाला ने कहा “पूरा देश जानता है कि पाकिस्तान से किसे प्यार है और कौन अलगाववादियों को संरक्षण प्रदान कर रहा है. उन्होंने मोदी से सवाल किया कि क्या उन्होंने पाकिस्तान से जुड़े मुद्दों पर ही चुनाव लड़ने की योजना बनाई है? अगर ऐसा है तो उन्हें गुजरात के लोगों को यह भी बताना चाहिए कि उन्होंने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई पर भरोसा क्यों किया और उसे जांच के लिए पठानकोट एयरफोर्स बेस में दाखिल क्यों होने दिया ?
कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा कि प्रधानमंत्री गुरदासपुर और उधमपुर में आतंकवादी हमलों के तुरंत बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पोती की शादी में बगैर पूर्व योजना के क्यों चले गए थे?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 Dec 2017,11:55 AM IST