मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हाफिज की पार्टी को मिली रजिस्ट्रेशन की इजाजत, कोर्ट ने दी हरी झंडी

हाफिज की पार्टी को मिली रजिस्ट्रेशन की इजाजत, कोर्ट ने दी हरी झंडी

हाफिज सईद को 2008 मुंबई में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
हाफिज सईद
i
हाफिज सईद
(फोटो : Twitter)

advertisement

पाकिस्तान की एक अदालत ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की पार्टी को राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत कराने की अनुमति देने का चुनाव आयोग को आदेश दिया है.
कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान की एक अदालत ने जमात- उद- दावा प्रमुख की“ संभावित गिरफ्तारी” पर लगे स्थगन को चार अप्रैल तक बढ़ा दिया था.

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग( ईसीपी) ने सईद के राजनीतिक मोर्चे मिल्ली मुस्लिम लीग( एमएमएल) को एक राजनीतिक पार्टी के तौर पर पंजीकृत करने के आवेदन को खारिज किए जाने के फैसले को रद्द कर दिया.

जस्टिस आमिर फारूक ने पार्टी को सुनवाई का मौका देकर मामले को फिर से चुनाव आयोग को भेजा और आवेदन पर आगे की कार्रवाई करने को कहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एमएमएल ने अपने अध्यक्ष सैफुल्ला खालिद के जरिए अदालत का रुख किया और चुनाव आयोग और गृह सचिव को मामले में प्रतिवादी बनाया. डॉन अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चुनाव आयोग के11 अक्बूटर, 2017 के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका ने इसे अकारण, गैर- कानूनी और संविधान और कानून के खिलाफ बताया.

याचिका में कहा गया है कि,

“ संविधान का अनुच्छेद17 (2) प्रत्येक नागरिक को मौलिक अधिकार देता है, जो पाकिस्तान की सेवा में नहीं है कि वह एक राजनीतिक पार्टी का गठन कर सकता है या उसका सदस्य बन सकता है बशर्ते पाकिस्तान की एकता और अखंडता के हित में कानून ने उसपर कोई तार्किक प्रतिबंध न लगा हो.”

खालिद ने अदालत से फैसले को रद्द करने और चुनाव आयोग को कानून के अनुरूप फिर से दस्तावेजों की छंटनी करने और पार्टी को सूचीबद्ध करने का आग्रह किया.

हाफिज सईद को माना था आतंकी

कुछ ही दिन पहले हाफिज सईद आतंकवादी लिस्ट में शामिल किया गया था. दरअसल पाक के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने एक ऐसे अध्यादेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल (यूएनएससी) की तरफ से प्रतिबंधित लोगों और लश्कर-ए-तैयबा, अल-कायदा और तालिबान जैसे आतंकी संगठनों पर लगाम लगाना है. इस लिस्ट में हाफिज सईद का संगठन जमात-उद-दावा भी शामिल है. यानी अब पाकिस्तान की नजरों में हाफिज सईद भी एक आतंकवादी है.

ये भी पढ़ें-

हाफिज सईद के खिलाफ पाक ने क्यों नहीं की कार्रवाई, क्या था डर?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 09 Mar 2018,03:09 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT