मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PAK: पुराने बाजीगर हैं PAK के नए PM शाहबाज शरीफ, 3 बार रहे हैं पंजाब के CM

PAK: पुराने बाजीगर हैं PAK के नए PM शाहबाज शरीफ, 3 बार रहे हैं पंजाब के CM

अविश्वास प्रस्ताव में हारने के बाद इमरान खान को पीएम पद से हटना पड़ा था, जिसके बाद शाहबाज शरीफ उस कुर्सी पर बैठे हैं

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>शाहबाज शरीफ</p></div>
i

शाहबाज शरीफ

फोटोः क्विंट हिंदी

advertisement

पाकिस्तान में विपक्षी पार्टियों ने शाहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को प्रधानमंत्री चुन लिया है. बता दें कि शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ था, जिसके बाद इमरान खान को उनके पद से हटना पड़ा था.

इमरान खान के विरोध में 174 मत दाखिल किए गए थे. इस दौरान उनकी पार्टी पीटीआई ने असेंबली से वॉकआउट कर दिया था.

कौन हैं शाहबाज शरीफ

1988 में शाहबाज ने पंजाब प्रांत से चुनाव जीता था, लेकिन असेंबली भंग होने के कारण 1990 में फिर चुनाव हुए और शाहबाज को फिर जीत मिली थी. वे 1993 में एक बार फिर पंजाब विधानसभा के लिए चुने गए और उन्हें विपक्ष का नेता भी चुना गया.

साल 1997 में पहली बार शाहबाज मुख्यमंत्री चुने गए. 1999 में जब पाकिस्तान में सैन्य तख्तापलट हुआ, तो शहबाज अपने परिवार के साथ सऊदी अरब चले गए, जहां उन्होंने कई साल बिताए. 2007 में वे फिर पाकिस्तान लौटे.

2008 में हुए आम चुनावों में प्रांत में पीएमएल-एन की जीत के बाद वह दूसरी बार पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री बने. इसी तरह 2013 में वे तीसरी बार पंजाब के मुख्यमंत्री बने.

जब उनके भाई नवाज शरीफ को पद से अयोग्य घोषित किया गया तब वे पीएमएल-एन के अध्यक्ष बने. 2018 के चुनावों के बाद उन्हें विपक्ष का नेता चुना गया. 28 मार्च 2022 को शाहबाज ने ही इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था.

सोमवार को पाकिस्तान का पीएम चुनेगी संसद

पाक संसद सोमवार को 2 बजे बैठेगी ताकि नया प्रधानमंत्री चुना जा सके. हालांकि, संयुक्त विपक्ष ने PML-N अध्यक्ष शहबाज शरीफ को पहले ही अपना संयुक्त उम्मीदवार घोषित कर दिया है. लेकिन, इसमें भी एक पेच है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को शहबाज शरीफ और उनके बेटे को लाहौर हाई कोर्ट में तलब किया गया है.

सोमवार को कथित धमकी पत्र की जांच पर चुनवाई करेगा इस्लामाबाद हाई कोर्ट

वहीं, इस्लामाबाद हाई कोर्ट सोमवार को इमरान खान और पूर्व मंत्रियों के नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट पर रखने और एक कथित धमकी पत्र की जांच का आदेश देने के अनुरोध पर सुनवाई करेगा. यह याचिका मौलवी इकबाल हैदर ने दायर की है. इस्लामाबाद हाई कोर्ट से गुजारिश की गई है कि इमरान खान, फवाद चौधरी, शाह महमूद कुरैशी, पूर्व डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी और असद माजिद का नाम ईसीएल में रखा जाए. हैदर ने कोर्ट से इमरान और पूर्व मंत्रियों के खिलाफ कथित धमकी भरे पत्र के संबंध में जांच का आदेश जारी करने का भी अनुरोध किया है.

पढ़ें ये भी: सत्ता बचाने इमरान ने चला था बड़ा दांव,बाजवा को हटाने घर जुटाया जमावड़ा-रिपोर्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 10 Apr 2022,02:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT