advertisement
तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी एआईएडीएमके में जयललिता की मौत के बाद से मचा घमासान आखिरकार शांत हो सकता है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार विद्रोही नेता पनीरसेल्वम और मुख्यमंत्री ई पलनीसामी के बीच गठजोड़ की खबरें तेज हो गई हैं.
दोनों के बीच होने वाले समझौते के मुताबिक पनीरसेल्वम को वापस मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. वहीं पलनीसामी पार्टी के जनरल सेक्रेट्री बनाए जा सकते हैं. शशिकला के जेल जाने के बाद से ही यह पोस्ट खाली है. इंडियन एक्स्प्रेस से बातचीत के दौरान एक सीनियर लीडर ने बताया-
एआईएडीएमके सरकार के पास फिलहाल 122 विधायक हैं. अगर इनमें से 6 विधायक भी बगावत करते हैं तो सरकार गिर सकती है. वहीं शशिकला के बाद उनके भतीजे दिनकरण के चुनाव आयोग को रिश्वत देने के मामले में फंसने के बाद यह प्रक्रिया और तेज हो गई है. दोनों समूहों के गठजोड़ से सरकार को भी स्थायित्व मिलेगा. इन सब कारणों से गठजोड़ की कोशिशें तेज हो गई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 22 Apr 2017,10:46 AM IST