advertisement
दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी और फडणवीस सरकार में मंत्री रहीं पंकजा मुंडे के तेवर बदले-बदले लग रहे हैं. अब उन्होंने अपने ट्विटर बायो से BJP नेता भी हटा दिया है. सवाल उठने लगा है कि क्या पंकजा वाकई 12 दिसंबर को बीजेपी से बाहर निकलने का ऐलान करेंगी या फिर ये सिर्फ एक 'ड्रामा' है, जिसके जरिए पार्टी नेताओं पर दबाव बनाकर विधान परिषद में नेता विपक्ष की पोस्ट हासिल की जा सके?
हालांकि महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने इस तरह की अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है. पाटिल ने दावा किया है कि पंकजा मुंडे पार्टी नहीं छोड़ रही हैं और इस तरह की अटकलें बेबुनियाद हैं.
जहां तक पंकजा मुंडे का सवाल है, वे फोन पर तो बात नहीं कर रही हैं, लेकिन CM उद्धव ठाकरे को बधाई देने वाले उनके कई ट्वीट दिखाई दे रहे हैं. इसलिए सवाल उठ रहे हैं- क्या पंकजा शिवसेना में शामिल होंगी?
अगर आप उनके ट्विटर अकाउंट पर जाकर पिछले कुछ ट्वीट देखें, तो साफ नजर आता है. उद्धव को मुख्यमंत्री बनने की बधाई देते हुए उन्होंने लिखा :
शिवसेना के सरकार बनाने के बाद से ही बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र की नई सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. लेकिन इधर उन्हीं की सहयोगी मंत्री रहीं पंकजा मुंडे ने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री उद्धव को शुभकामनाएं देने के लिए लगातार 3 ट्वीट कर दिए.
पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे 12 दिसंबर को अपने समर्थकों से मिलकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती हैं. विधानसभा चुनावों में हारने के बाद पहली बार पार्टी नेता पंकजा मुंडे ने अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है.
पंकजा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि 12 दिसंबर को गोपीनाथ मुंडे की पुण्यतिथि पर सभी समर्थकों से निवेदन है कि वे बैठक में शामिल हों. उन्होंने कहा कि बदलते सियासी माहौल में अपनी ताकत पहचानने की जरूरत है, 8-10 दिन के भीतर ही बड़ा फैसला लूंगी.
पंकजा मुंडे ने रविवार को अपनी फेसबुक पेज पर मराठी में एक पोस्ट लिखा.
12 दिसंबर को पंकजा मुंडे क्या करेंगी, ये तो बाद में पता चलेगा. लेकिन इतना तय है कि पंकजा मुंडे और बीजेपी के रिश्ते में सब कुछ बेहतर नहीं चल रहा. पहले 12 दिसंबर को बड़े ऐलान की बात करना, शिवसेना के नए मुख्यमंत्री के लिए कसीदे गढ़ना और फिर ट्विटर हैंडल बायो से से 'बीजेपी' हटा लेना.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 02 Dec 2019,11:53 AM IST