advertisement
बिहार के बड़े नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव गिरफ्तार हो चुके हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया. लेकिन पप्पू यादव का कहना है कि मैं जो पिछले दिनों से सरकारी कुव्यवस्था को लेकर आवाज उठा रहा था, उसी का ये नतीजा है. अब पप्पू यादव के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया गया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि, बिहार के सीएम नीतीश कुमार उन्हें कोरोना संक्रमित कर मारना चाहते हैं.
पप्पू यादव ने गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे बाद ट्वीट किया. उन्होंने अपने इस ट्वीट में नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि,
पिछले कई दिनों से बीजेपी सांसद को लेकर खुलासे कर रहे पप्पू यादव ने गिरफ्तारी के बाद एक और ट्वीट में कहा कि, "सरकारों को कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी करनी चाहिए तो पप्पू यादव से लड़ रहे हैं. हमारे साथ सेवा में, मदद में, जिंदगी बचाने में प्रतिस्पर्धा करो न! फंसाने और जेल भेजने की साजिश में समय जाया क्यों कर रहे हो? पूरे बिहार में मामला खोज रहे हैं, कैसे फंसाकर अपनी नाकामी छुपाएं."
पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद अब उन्हें चारों तरफ से समर्थन मिलना भी शुरू हो गया है. यहां तक कि सत्ता पक्ष के भी कुछ लोग पप्पू यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं.
विकासशील इंसा पार्टी के अध्यक्ष और बिहार सरकार में शामिल मुकेश सहानी ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि, "जनता की सेवा ही धर्म होना चाहिए, सरकार को जन प्रतिनिधि, सामाजिक संस्था एवं कार्यकर्ता को आमजन के मदद के लिए प्रेरित करना चाहिए. जन प्रतिनिधि को भी कोरोना गाइड्लाइन का सख्ती से पालन करते हुए कार्य करना चाहिए. ऐसे समय में सेवा में लगे पप्पू यादव को गिरफ्तार करना असंवेदनशील है."
इसके अलावा नीतीश सरकार के साथ गठबंधन में मौजूद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि,
नीतीश सरकार के साथ गठबंधन में शामिल इन नेताओं के अलावा सोशल मीडिया पर पप्पू यादव को जमकर समर्थन मिल रहा है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर लोग नीतीश सरकार की आलोचना कर रहे हैं, कहा जा रहा है कि जो नेता इस महामारी के दौरान जमीन पर उतरकर काम कर रहा है, उसे गिरफ्तार किया जाता है.
बता दें कि पप्पू यादव ने सारण से बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय नेता राजीव प्रताप रूडी के ऑफिस में खड़ी दर्जनों एंबुलेंस का वीडियो जारी किया था. जो सांसद निधि से खरीदी गई थीं, लेकिन इस महामीर के दौरान भी बेकार पड़ी हैं. पप्पू यादव ने आरोप लगाया था कि रूडी इस समय भी इनका इस्तेमाल जनता के लिए नहीं कर रहे हैं. इस पर बीजेपी नेता की तरफ से बताया गया कि ड्राइवरों की कमी के चलते एंबुलेंस वहां खड़ी हैं. इस मामले ने खूब तूल पकड़ा और बीजेपी सांसद की जमकर किरकिरी हुई. इसके ठीक बाद अब पप्पू यादव को लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 May 2021,04:08 PM IST