advertisement
लोकसभा में समाजवादी पार्टी के सांसदों ने देवरिया कांड पर भारी गुस्सा और नाराजगी दिखाई. समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक जांच में खानापूर्ति ही की है. उन्होंने छोटी लड़की के बयान का हवाला देते हुए पूछा इस बात की भी जांच की जाए कि शेल्टर होम की लड़कियों को गोरखपुर में कहां ले जाया जाता था.
हालांकि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि इस मामले में योगी सरकार ने तेजी से कार्रवाई की है और जांच चल रही है.
देवरिया और मुजफ्फरपुर कांड की गूंज संसद तक पहुंच गई है. आज संसद के बाहर आरजेडी, एसपी और सीपीआई के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया.
राज्यसभा में भी आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने हंगामा किया, जिसकी वजह से बैठक शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद ही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. हंगामे की वजह से आज शून्यकाल नहीं हो पाया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Aug 2018,12:45 PM IST