मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड मॉब लिंचिंग पर बोले PM-हिंसा की घटनाओं पर तेरा-मेरा न करें

झारखंड मॉब लिंचिंग पर बोले PM-हिंसा की घटनाओं पर तेरा-मेरा न करें

पीएम मोदी ने राज्‍यसभा में कहा- EVM लाने का फैसला हमारा नहीं, कांग्रेस का था

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
पीएम मोदी ने राज्‍यसभा में कहा- EVM लाने का फैसला हमारा नहीं, कांग्रेस का था
i
पीएम मोदी ने राज्‍यसभा में कहा- EVM लाने का फैसला हमारा नहीं, कांग्रेस का था
(फोटो: The Quint/Arnica Kala)

advertisement

संसद में इस वक्त 17वीं लोकसभा का पहला सत्र चल रहा है. इस लाइव ब्लॉग में आपको लोकसभा और राज्यसभा से जुड़ा हर अहम अपडेट मिलेगा.

पीएम ने कहा, बिहार में इंफेलाइटिस से मौत शर्मनाक

बिहार में इंफेलाइटिस से हुई बच्चों की मौतों को पीएम ने 'दुर्भाग्यपूर्ण' और 'शर्मनाक बताया'.

‘बिहार में एक्यूट इंफेलाइटिस सिंड्रोम से हुई मौतें दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक हैं. हमें इसे गंभीरता से लेना होगा. मैं राज्य सरकार से लगातार संपर्क में हूं और मुझे यकीन है कि हम सामूहिक रूप से जल्द ही इस संकट से बाहर आ जाएंगे.’

उन्होंने कहा कि इस समय आयुष्मान भारत को मजबूत करने की जरूरत है.

पीएम मोदी ने राज्‍यसभा में कहा- NRC हमारे लिए वोटबैंक का मुद्दा नहीं

  • हमारी सरकार NRC लागू करने के लिए प्रतिबद्ध
  • NRC हमारे के लिए कभी वोटबैंक का मुद्दा नहीं रहा
  • इसे राजनीतिक चश्‍मे से देखेंगे, तो ये धुंधला नजर आएगा
  • हमने जागरूकता अभियान और प्रचार अभियान के जरिए देश में बदलाव लाया
  • सरकार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा हमने बनाई
  • 'आयुष्‍मान भारत' योजना से देश में बदलाव आया
  • 'चमकी' से मौत हम सबके लिए शर्मिंदगी की बात
  • मैं बिहार सरकार के संपर्क में हूं
  • ये हम सबकी बड़ी विफलता है
  • साल 2024 के लिए मैं नया काम करने वाला हूं
  • आने वाली पीढ़‍ियों को जल संकट से बचाना होगा
  • देश को पानी की समस्‍या से बाहर लाना होगा
  • हर कोई कर्तव्‍य भाव को जगाए
  • 'गांधी 150, आजादी 75' को याद रखें
  • देश को पुरानी अवस्‍था में नहीं रखा जा सकता
  • देश को युवाओं के सपने के अनुकूल बनाना होगा

राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी ने राज्‍यसभा में कहा:

  • देशवासियों ने हमें दोबारा सेवा का मौका दिया
  • इस बार हमें पहले से ज्‍यादा समर्थन मिला
  • कई बरस के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनी
  • देश के लोगों को कई योजनाओं को लाभ मिला
  • क्‍या कांग्रेस हार गई, तो देश हार गया?
  • चुनाव में लोकतंत्र हार गया, ये कहना देश का अपमान है
  • इस चुनाव में महिला-पुरुषों का मतदान करीब-करीब बराबर
  • इस बार 78 महिलाएं चुनकर संसद में आई हैं
  • कभी सदन में हमारे 2 सदस्‍य होते थे
  • किसान को 'बिकाऊ' कहकर उसका अपमान किया गया
  • आगे भी चुनाव होंगे, पर इस तरह व्‍यवहार करना गलत
  • हार गए तो अब रो रहे हैं, ये तरीका ठीक नहीं है
  • VVPAT ने एक बार फिर EVM की ताकत बढ़ा दी
  • EVM लाने का फैसला हमारा नहीं, कांग्रेस का था
  • EVM को स्‍वीकृति कांग्रेस ने दी थी
  • 'एक देश, एक चुनाव' पर चर्चा से बचती है कांग्रेस
  • हर मुद्दे पर विपक्ष की नकारात्‍मकता ठीक नहीं
  • लिंचिंग के लिए पूरे झारखंड को दोष देना ठीक नहीं
  • युवक की हत्‍या का हम सबको दुख है
  • हिंसा की घटनाओं पर 'तेरा-मेरा' न किया जाए
  • आतंकवाद की तरह इस तरह की हिंसा पर 'तेरा-मेरा' न हो

लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण की खास-खास बातें

हम बदले की भावना से काम नहीं करेंगे: मोदी

लोकसभा में पीएम मोदी बोले, "ये इमरजेंसी नहीं है कि किसी को भी जेल में डाल दिया जाए, ये लोकतंत्र है. ये काम न्यायपालिका है. हम कानून से चलने वाले लोग हैं और किसी को जमानत मिलती है तो वो इंजॉय करे. हम बदले की भावना से काम नहीं करेंगे."

लोकसभा में पीएम मोदी की स्पीच की अन्य खास बातें

  • हमारे देश में पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं. लेकिन हमने ही अपने देश के विषय में एक हीन भाव पैदा कर दी थी और उसी कारण विश्व के लोगों को हिंदुस्तान की तरफ आकर्षित करने में हम कम पड़ गए.
  • स्वच्छता अभियान ने अब पर्यटन को बल दिया है, जिससे भारत में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी
मेक इन इंडिया का मजाक उड़कार कुछ लोगों को भले ही रात को अच्छी नींद आ जाए लेकिन इससे देश का भला तो नहीं हो पाएगा. मेक इन इंडिया का आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है. हमारा सपना नया भारत बनाना है जिसके लिए मेक इन इंडिया जरूरी है
लोकसभा में पीएम मोदी

पानी के संबंध में ये बोले पीएम-

  • हिंदुस्तान में पानी के संबंध में जितने भी initiative लिए गए थे, वो सारे काम बाबा साहब अंबेडकर ने किए थे लेकिन जैसा मैंने पहले कहा शायद एक ऊंचाई पर जाने के बाद लोगों को दिखता नहीं है.
  • पानी की तकलीफ राजस्थान और गुजरात के लोग ज्यादा जानते हैं और इसी वजह से हमने जल शक्ति मंत्रालय बनाया है
  • जल संचय पर हमें बल देना पड़ेगा न हीं तो जल संकट बढ़ता चला जाएगा
  • हमने इस बार जल शक्ति मंत्रालय बनाया है. जल संकट को हमने गंभीरता से लेना होगा. जल संचय पर हमने पूरा ध्यान देना होगा
  • पानी बचाना है, ये काम करके हम सामान्य मानवी की जिंदगी को बचा सकते हैं. पानी का संकट दूर करके हम गरीबों और माताओं को बड़ी सहुलियत दे सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुजरात के सरदार सरोवर बांध पर ये बोले मोदी

  • सरदार सरोवर बांध सरदार पटेल का सपना था. लेकिन इस डैम पर काम में देरी होती रही
  • गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में, मुझे इस परियोजना के लिए उपवास तक करना पड़ा था
  • NDA के सत्ता में आने के बाद इसके काम की गति में वृद्धि हुई और आज इससे लोगों को लाभ हो रहा है
मुझे कभी लगता है कि अगर 125 करोड़ देशवासियों के सपनों को अगर मुझे जीना है, तो मुझे छोटा सोचने का हक भी नहीं है, और इसलिए जब हौंसला बना लिया ऊंची उड़ान का, तो देखना फिजूल है कद आसमान का
लोकसभा में पीएम मोदी

अटल बिहारी बापजेपी पर बोले पीएम-

मैं चुनौती देता हूं कि 2004 से 2014 तक शासन में बैठे हुए लोगों ने कभी अटल जी की सरकार की तारीफ की हो. उनकी छोड़ों नरसिम्हा राव जी की सरकार की तारीफ की हो. 
इस सदन में बैठे हुए इन लोगों ने तो एक बार भी मनमोहन सिंह जी की सरकार का जिक्र तक नहीं किया, अगर किया हो तो बताएं

44 साल पहले देश में लगी इमरजेंसी पर बोले मोदी

  • 25 जून 1975 की रात देश की आत्मा को कुचल दिया गया था, कई महापुरुषों को जेल में डाल दिया गया, मीडिया को दबोच दिया गया, पूरे देश को जेलखाना बना दिया
  • 25 जून के दाग कभी नहीं मिटेंगे, 25 जून न्यापालिका के अनादर का उदाहरण है
  • आपातकाल के बाद देश ने लोकतंत्र के लिए वोट किया
  • आज 25 जून को हम लोकतंत्र के लिए प्रति हमारे समर्पण, संकल्प को और ताकत के साथ समर्पित करना होगा
  • जो-जो भी इस पाप के भागीदार थे, ये दाग कभी मिटने वाला नहीं है, इस दाग को बार-बार इसलिए स्मरण करने की जरूरत है ताकि फिर कोई ऐसा पाप न कर सके

लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें..

  • राष्ट्रपति ने देश की प्राथमिकताओं का खाका खींचा
  • देश की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम हर चुनौती और बाधा को पार कर सकते हैं
  • नए सांसदों और अनुभवी सांसदों ने मिलकर चर्चा को सार्थक बनाया है
  • मन में जो छाप होती है उसे निकालना मुश्किल होती है. चुनावी भाषणों का असर नजर आता है, वही भाषा यहां भी दिखती है
  • अध्यक्ष जी आप नए हैं इस पद पर, कुछ लोग शुरुआत में दबाव बनाना चाहते हैं, लेकिन आपने बहुत अच्छे से सब संभाला
  • 2014 में देश ने प्रयोग के रूप में हमें चौका दिया
  • हर कसौटी पर कसकर जनता ने 2019 में हमें जनादेश दिया
  • जिसका कोई नहीं, उसके लिए सरकार सबकुछ है
  • आम आदमी को अपने हक के लिए व्यवस्था से लड़ना पड़ता है. जिसका वह हकदार है उसे वो मिलना चाहिए
  • हमने जो दिशा पकड़ी, कठिनाइयों के बावजूद छोड़ा नहीं. हम अपने मकसद पर अड़े रहे
  • हम किसी की लकीर छोटी नहीं करते, अपनी लकीर लंबी करने में जिंदगी खपा देते हैं
  • हमारा सपना ऊंचाई का नहीं, जड़ों से जुड़ने का है. कुछ लोग इतना ऊपर चले गए कि उन्हें जमीन दिखना बंद हो गई
  • देश को आगे ले जाने में हर सरकार का योगदान, हम किसी के योगदान को कम नहीं आंकते

शाम 5 बजे लोकसभा में पीएम मोदी करेंगे संबोधित

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर लोकसभा और राज्यसभा में बहस जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब 5 बजे 'मोशन ऑफ थैंक्स ऑन द प्रेसिडेंट एड्रेस' का जवाब दे सकते हैं. वहीं राज्यसभा में पीएम 26 जून को संबोधित कर सकते हैं.

गोरक्षा को लेकर शशि थरूर ने पूछा ये सवाल

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पूछा, ''अवैध गो संरक्षक समितियां हिंसक वारदातों को अंजाम दे रही हैं. क्या ऐसा नहीं हो सकता कि मान्यता प्राप्त समितियों को ही ये काम करने दिया जाए.''

नुसरत जहां ने लोकसभा सदस्य के तौर पर ली शपथ

बशीरहाट (पश्चिम बंगाल) से टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने लोकसभा सदस्य के तौर पर ली शपथ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 25 Jun 2019,02:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT