advertisement
गुजरात के सुरेंद्रनगर में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को एक युवक ने थप्पड़ मार दिया. एक चुनावी सभा के दौरान हार्दिक पटेल जब भाषण दे रहे थे तभी एक युवक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. वहां जमा भीड़ ने युवक को कब्जे में लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. पुलिस से पूछताछ में उस शख्स ने इसकी वजह बताई-
हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने वाले शख्स का नाम तरुण है, उसने थप्पड़ मारने कि वजह ये बताई है-
हार्दिक पटेल हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे. वह चुनाव लड़ने वाले थे लेकिन गुजरात हाई कोर्ट की ओर से उनके खिलाफ सजा निरस्त करने की याचिका खारिज होने के बाद वे इससे महरूम हो गए.
गुजरात हाईकोर्ट ने 2015 में मेहसाणा में दंगा फैलाने के केस में हार्दिक पटेल को हुई सजा निरस्त करने की याचिका खारिज कर दी थी. लोक प्रतिनिधित्व कानून 1951के मुताबिक दोषी साबित होने की वजह से हार्दिक पटेल इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. पटेल के वकील का कहना था कि कि अगर इस फैसले पर स्टे नहीं दिया गया तो उनके मुवक्किल को ‘अपूरणीय क्षति' होगी क्योंकि वह चुनाव लड़ना चाहते हैं. जुलाई 2018 में सत्र अदालत ने उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई थी. फिलहाल वह जमानत पर हैं.
हार्दिक पटेल राहुल गांधी की मौजूदगी में 12 मार्च को कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कांग्रेस में शामिल होने के बाद हार्दिक पटेल के जामनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि कांग्रेस की तरफ से आधिकारिक रूप से कुछ भी साफ नहीं किया गया था कि वह किस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. हार्दिक पटेल पिछले काफी समय से पाटीदारों को रिजर्वेशन के लिए आंदोलन चला रहे थे. बीजेपी शासन से लंबे वक्त तक लोहा लेने के बाद हार्दिक कांग्रेस में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें : BJP प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर फेंका गया जूता
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 Apr 2019,12:01 PM IST