मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों में JDU की जीत, बिहार का युवा नीतीश के साथ?

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों में JDU की जीत, बिहार का युवा नीतीश के साथ?

Patna University Student Union Election: BJP के छात्र संगठन ABVP के खाते में महज एक सीट आई है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों में JDU की जीत, बिहार का युवा नीतीश के साथ? </p></div>
i

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों में JDU की जीत, बिहार का युवा नीतीश के साथ?

The Quint

advertisement

बिहार (Bihar) में बीजेपी से अलग होने के बाद JDU ने युवाओं के बीच अपनी पकड़ बिल्कुल ढीली नहीं की है. कम से कम पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव (Patna University Elections) के बाद सामने आए परिणामों से तो यही जाहिर होता है.

एक तरफ छात्र जेडीयू ने इन चुनावों में जीत दर्ज की तो दूसरी तरफ लेफ्ट और विपक्षी दलों का सफाया कर दिया. लालू-नीतीश गठबंधन के दौर में नीतीश आगे निकल गए हैं. हालांकि RJD और JDU ने अलग-अलग छात्रसंघ चुनाव लड़ा था, लेकिन छात्र RJD की कोई सीट नहीं आई.

किसको कितनी सीटें मिली? 

पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के परिणाम मतगणना के बाद शनिवार 19 नवंबर की रात जारी किए गए, जिसमें 5 सीटों में से 4 सीटों पर JDU ने कब्जा जमाया. बीजेपी के छात्र संगठन ABVP को एक पद से संतोष करना पड़ा तो वहीं लेफ्ट, जाप और RJD का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो गया.

इससे पहले अध्यक्ष पद पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी (जाप) के पास था.

किस पद पर कौन? 

अध्यक्ष पद पर छात्र JDU के आनंद मोहन ने 1350 वोटों से जीत हासिल की. वहीं उपाध्यक्ष पद भी JDU के ही विक्रमादित्य की जीत हुई. संयुक्त सचिव पद पर JDU की संध्या कुमारी तो वहीं महासचिव के पद पर एबीवीपी के विपुल कुमार ने जीत हासिल की. कोषाध्यक्ष के पद पर छात्र जेडीयू के रविकांत ने जीत हासिल की. चुनाव में छात्र RJD का कोई भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया. इससे RJD को बड़ा झटका लगा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अध्यक्ष पद पर चुनाव जीत हासिल करने वाले आनंद मोहन ने कहा कि उन्हें चुनावों में नीतीश सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है और अब वे सबसे पहले अपने वादे पूरे करने पर ध्यान देंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT