मेंबर्स के लिए
lock close icon

बीजेपी में विश्वास जता रही जनताः पीएम मोदी

मोदी ने कहा- बीजेपी असम के लोगों के सपनों और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Updated:
पीएम मोदी की फाइल फोटो. (IANS)
i
पीएम मोदी की फाइल फोटो. (IANS)
null

advertisement

असम विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हासिल हुई जीत और केरल में पहली बार एक सीट जीतने के बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी के प्रति देशभर के लोगों ने भरोसा जताया है.

मोदी ने सोशल साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, “पूरे देश में लोगों ने बीजेपी में विश्वास जताया है. लोग इसे ऐसी पार्टी के तौर पर देख रहे हैं जो चौतरफा एवं समावेशी विकास कर सकती है.”

असम में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी बेहद उत्साहित हैं. बीजेपी की प्रत्याशित जीत के बाद राज्य में कांग्रेस का 15 साल का शासन समाप्त हो जाएगा.

एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, “बीजेपी असम के लोगों के सपनों और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और राज्य की विकास यात्रा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.”

मोदी ने बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल को प्रचार अभियान में उनके प्रयास और शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी.

मोदी ने केरल के बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, “मैं उन सभी को सलाम करता हूं जिन्होंने एक-एक ईंट जोड़कर दशक दर दशक केरल में बीजेपी को खड़ा किया है. उनके कारण ही हम यह दिन देख पा रहे हैं.”

केरल में बीजेपी को एक सीट हासिल हुई है. बीजेपी के लिए केरल में यह जीत बेहद महत्वपूर्ण है.

मोदी ने असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुदुच्चेरी और केरल को भी उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें आश्वासन देते हुए कहा, “हम हमेशा कड़ी मेहनत करेंगे और उनके लिए काम करेंगे.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 May 2016,06:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT