advertisement
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर लगाए जाने वाले सभी कयासों पर विराम लगा दिया है. पीएम ने साफ किया है कि वो महिला दिवस के मौके पर सोशल मीडिया से दूर रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस रविवार को "मैं उन महिलाओं के लिए जिनकी जिंदगी और काम हमें प्रेरणा देती है, अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से दूर रहूंगा." हालांकि उस दिन उनके अकाउंट्स पर महिलाओं की कहानियां दिखाई देंगी. जो वो खुद एक हैशटैग इस्तेमाल कर शेयर करेंगी.
पीएम मोदी ने 2 मार्च को लिखा था वो आने वाले रविवार को ऐलान कि वो फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समर्पित कर देंगे. अब पीएम मोदी ने उस ट्वीट का राज खोल दिया है. पीएम मोदी ने 3 मार्च को ट्वीट कर लिखा है कि-
पीएम मोदी अब से रविवार तक #SheInspireUs नाम से अभियान चलाएंगे. इसमें महिलाओं को नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करने का मौका मिलेगा. पोस्टर में इस अभियान से जुड़ने के बारे में भी बताया गया है.
बता दें कि पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने वाले ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे थे. ये माना जा रहा था कि देशभर में हिंसा और सोशल मीडिया पर फैलती नफरत को देखते हुए पीएम मोदी हमेशा के लिए सोशल मीडिया छोड़ने जा रहे हैं. विपक्षी नेताओं ने भी उनके इस ट्वीट पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के ट्वीट पर लिखा था कि "नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया नहीं".
वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को एक साथ कई नसीहत दे डाली. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, “सामाजिक संवाद के रास्ते बंद करने की सोचना अच्छी नहीं है बात... छोड़ने के लिए और भी बहुत कुछ सार्थक है साहब... जैसे सत्ता का मोह-लगाव, विद्वेष की राजनीति का ख़्याल, मन-मर्ज़ी की बात, चुनिंदा मीडिया से करवाना मनचाहे सवाल और विश्व विहार... कृपया इन विचारणीय बिंदुओं पर भी करें विचार!”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 03 Mar 2020,01:37 PM IST