मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ममता ने कहा था बदला लेंगी, 24 घंटे के अंदर बदला ले भी लिया: मोदी

ममता ने कहा था बदला लेंगी, 24 घंटे के अंदर बदला ले भी लिया: मोदी

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रैली की

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
पश्चिम बंगाल का सियासी पारा चढ़ा
i
पश्चिम बंगाल का सियासी पारा चढ़ा
(फोटो: PTI)

advertisement

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग से पहले पश्चिम बंगाल की सियासत लगातार गरमाती जा रही है. राज्य में पसरे तनाव के बीच पीएम मोदी बुधवार को बशीरहाट में रैली कर रहे थे जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. मोदी ने कहा, "ममता दीदी ने दो दिन पहले सार्वजनिक रूप से ऐलान किया था कि वह बदला लेंगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो पर हमला करके उन्होंने 24 घंटों के भीतर ही अपना एजेंडा पूरा कर लिया."

मोदी ने आगे कहा, "सभी सर्वे बीजेपी के पक्ष में हैं. बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है. लेकिन दीदी की हताशा और बंगाल के लोगों के समर्थन को देखने के बाद, मैं कह रहा हूं कि बंगाल हमें 300 से ज्यादा सीटें जीतने में मदद करेगा."

मंगलवार रात हिंसा के दौरान ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने पर ममता ने सवाल किया-

दीदी जिन बेटियों को आप जेल में डालने का काम कर रहीं हैं, वही बेटियां आपको सबक देने वाली हैं. आखिर एक तस्वीर के लिए इतना गुस्सा क्यों?

मोदी ने कहा, "दीदी आप खुद आर्टिस्ट हो, आपसे आग्रह करुंगा, आप मेरा बड़े से बड़ा चित्र बनाइए और 23 मई के बाद मेरी शपथ के बाद, मेरी जो तस्वीर आपने बनाई है, वो मुझे भेंट करें. मैं आप पर एफआईआर नहीं करुंगा."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आखिर बंगाल में बवाल मचा क्यों है?

कोलकाता में मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में अचानक पार्टी कार्यकर्ताओं और टीएमसी समर्थकों के बीच झड़प हो गई. ममता बनर्जी ने हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. वहीं बीजेपी ने चुनाव आयोग से ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर बैन लगाने की मांग की है.

दोनों गुटों में झड़प के दौरान विद्यासागर कॉलेज के सामने रोड शो पर पत्थरबाजी हुई. कलकत्ता यूनिवर्सिटी के अलावा विद्यासागर कॉलेज के पास भी झड़प हुई. कॉलेज के पास तीन दोपहिया वाहनों को फूंक दिया गया. विद्यासागर कॉलेज के पास बीजेपी और तृणमूल छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प के दौरान समाज सुधारक ईश्वर चंद विद्यासागर की प्रतिमा टूट गई. इसके लिए बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 15 May 2019,05:57 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT