मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 G-20 : समिट में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी स्वदेश लौटे

G-20 : समिट में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी स्वदेश लौटे

जी-20 समिट में पहुंचे पीएम मोदी, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
G-20 समिट में हिस्सा लेने के बाद मोदी स्वदेश रवाना 
i
G-20 समिट में हिस्सा लेने के बाद मोदी स्वदेश रवाना 
(फोटो : ANI)

advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी जापान के ओसाका में G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. शनिवार को उन्होंने सम्मेलन से इतर कई देशों के नेताओं से मुलाकात की. उन्होंने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और व्‍हाइट हाउस में सलाहकार इवांका ट्रंप से मुलाकात की. पीएम ने जापान के पीएम शिंजो आबे, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से JAI बैठक की. इसके अलावा वह तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन से भी मिले. पीएम मोदी ने ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्‍कॉट मॉरिसन के साथ सेल्‍फी ली. मोदी इंडोनेशिया और ब्राजील के राष्‍ट्रपतियों से अलग-अलग मिले और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर चर्चा की.

G-20 समिट पर विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस

जापान के पीएम से करेंगे मुलाकात

पीएम नरेंद्र मोदी ने जापान के ओसाका में G-20 शिखर सम्मेलन में जापान के पीएम से मुलाकात करेंगे. शिंजो आबे से मुलाकात में भारत में चल रहे जापानी परियोजनाओं पर बात होगी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने जापान के ओसाका में G-20 शिखर सम्मेलन से इतर कई देशों के नेताओं से मुलाकात की. उन्होंने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और व्‍हाइट हाउस में सलाहकार इवांका ट्रंप से मुलाकात की. पीएम ने जापान के पीएम शिंजो आबे, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से JAI बैठक की. इसके अलावा वह तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन से भी मिले. पीएम मोदी ने ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्‍कॉट मॉरिसन के साथ सेल्‍फी ली. मोदी इंडोनेशिया और ब्राजील के राष्‍ट्रपतियों से अलग-अलग मिले और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर चर्चा की.

आतंकवाद और व्यापार पर बात

पीएम मोदी जी-20 समिट में व्यापार और आतंकवाद सहित कई जरूरी मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं. अमेरिका और चीन जैसे देशों के साथ इसे लेकर गंभीर बातचीत संभव है. पीएम मोदी शी जिनपिंग, डोनाल्ड ट्रंप सहित दुनियाभर के कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे.

पीएम मोदी की दूसरी बार सरकार बनाने के बाद विश्व के नेताओं के साथ यह पहली मुलाकात होगी. दुनियाभर के नेताओं ने उनकी जीत पर उन्हें बधाई संदेश भेजे थे और साथ मिलकर काम करने की बात कही थी.

ये हैं जी-20 के सदस्य देश

अमेरिका, अर्जेंटीना, ब्रिटेन, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जी-20 के सदस्य हैं.

शिंजो आबे से मिले पीएम मोदी

जी-20 सम्मेलन में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने जापान के पीएम शिंजो आबे से मुलाकात की. इस मौके पर दोनों देशों के बीच बातचीत भी हुई. जापान और भारत के रिश्तों को लेकर भी इस मुलाकात में बातचीत हुई. पीएम मोदी जी-20 समिट के तहत कई देशों के प्रमुखों के साथ मुलाकात करेंगे.

पीएम मोदी से बोले शिंजो आबे, जल्द आऊंगा भारत

जापान के पीएम शिंजो आबे ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में उनकी जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि अब भारत आने की बारी मेरी है. मैं जल्द भारत दौरे के बारे में सोचूंगा.

जापान पीएम से बातचीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस

विदेश सचिव ने बताया, कैसी रही मुलाकात

विदेश सचिव विजय गोखले ने पीएम मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे की मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह काफी अच्छी मुलाकात रही. दोनों ही नेता पुराने दोस्त हैं. दोनों ने काफी विस्तार में भारत और जापान के अच्छे संबंध को लेकर चर्चा की.

Kobe, Japan में प्रवासी भारतीयों को PM Modi का संबोधन

जापान में पीएम मोदी के कार्यक्रम में लगे जय श्री राम के नारे

जापान के कोबे में पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में 'जय श्री राम' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाए गए.

अहमदाबाद, कोबे सिस्टर सिटी होंगी

अहमदाबाद और कोबे सिस्टर सिटी बनेंगी. इसके लिए भारतीय राजदूत और कोबे के मेयर के बीच MoU एक्सचेंज किए गए.

28 जून को ट्रंप, मर्केल समेत कई नेताओं से मिलेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी 28 जून को जापान में डोनाल्ड ट्रंप, एंजेला मर्केल, मुहम्मद बिन सलमान समेत कई नेताओं से मिलेंगे। इसके अलावा पीएम संयुक्त राष्ट्र के सेक्रेटरी जनरल से भी मुलाकात करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्रंप से मिले पीएम मोदी

जी-20 समिट के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. दोनों नेताओं की ये मुलाकात काफी अच्छी रही. इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी और कहा कि हम अच्छे दोस्त हैं.दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर भी बात की.

(फोटो:Twitter/PIB)

BRICS देशों की बैठक में बोले पीएम मोदी

जापान के ओसाका में BRICS देशों की बैठक में पीएम मोदी ने कहा, आतंकवाद दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा है. इसके सभी रास्ते बंद करने होंगे. आतंकवाद के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि व्यापार पर एक तरफा फैसले हो रहे हैं.

ट्रंप बोले, मोदी ने किया लोगों को साथ लाने का काम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कि आपने लोगों को साथ लाने का काम बड़ा काम किया. मुझे याद है जब आप पहली बार सत्ता में आए थे तब कई गुट बने हुए थे. जो आपस में लड़ा करते थे और अब वो सब एकसाथ हैं. यह आपकी कार्य क्षमता का ही सम्मान है.

पीएम मोदी ने ब्रिक्स देशों को दिए सुझाव

  • ब्रिक्स देशों के बीच तालमेल के चलते एक तरफा होने वाले फैसलों के दुष्परिणामों का निदान हो सकता है
  • हमें अंतरराष्ट्रीय, वित्तीय और व्यापारिक संस्थाओं और संगठनों में आवश्यक सुधार पर जोर देना होगा
  • निरंतर आर्थिक विकास के लिए आवश्यक ऊर्जा के संसाधन जैसे-तेल और गैस कम कीमतों पर लगातार उपलब्ध रहने चाहिए
  • न्यू डेवलेपमेंट बैंक द्वारा सदस्य देशों के भौतिक और सामाजिक इंस्फ्रास्टक्चर में निवेश को प्राथमिकता मिलनी चाहिए
  • दुनियाभर में कुशल कारीगरों का आवागमन आसान होना चाहिए
  • मैंने हाल ही में आतंकवाद पर एक ग्लोबल कॉन्फ्रेंस का आह्वाहन किया है, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए सहयोग जरूरी है

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से मिले पीएम मोदी

जी-20 समिट में शिरकत कर रहे पीएम मोदी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर बातचीत की. ऊर्जा, व्यापार, सुरक्षा, आतंकवाद सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

रूस, भारत और चीन की त्रिपक्षीय वार्ता

पीएम मोदी आज जर्मन चांसलर से मुलाकात करेंगे. इसके बाद रूस भारत और चीन की त्रिपक्षीय वार्ता होगी. इस मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. इससे पहले पीएम मोदी ने अमेरिका और जापान के नेताओं के साथ मुलाकात की थी.

नेताओं ने क्लिक कराई ग्रुप फोटो

जापान के ओसाका में चल रहे G-20 समिट के दौरान नेताओं ने ग्रुप फोटो क्लिक कराई.

पीएम मोदी ने G20 नेताओं के साथ की फोटो शेयर की

G-20 : मोदी की तुर्की के राष्ट्रपति से मुलाकात

पीएम नरेंद्र मोदी ने जापान के ओसाका में G-20 शिखर सम्मेलन से इतर कई देशों के नेताओं से मुलाकात की. शनिवार को उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति रेसप तैयब एर्दोआन से मुलाकात की. दोनों के बीच कई द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा हुई.

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ ली सेल्फी

ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रपति स्कॉट मॉरिसन ने G-20 सम्मेलन से इतर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी ली. उन्होंने इसे ट्वीट करते हुए लिखा- कितने अच्छे हैं मोदी!

पीएम मोदी की ऑस्ट्रेलियाई पीएम से मुलाकात

G-20 समिट से इतर पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरीसन से मुलाकात की. ऑस्ट्रेलियाई पीएम से मुलाकात में कई द्विपक्षीय मामलों पर बातचीत हुई.

नरेंद्र मोदी की ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरीसन से मुलाकात (फोटो : ANI)

G-20 समिट में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी दिल्ली लौटे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 देश में हिस्सा लेने के बाद पीएम भारत लौट आए. G-20 देशों के सम्मेलन के इतर उन्होंने तुर्की, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया के राष्ट्र प्रमुखों से मुलाकात की. इन देशों के प्रमुखों के साथ कई मुद्दों पर बातचीत हुई. तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने आतंक के खिलाफ मिल कर कदम उठाने की बात कही. वहीं इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात में अगले छह साल में दोनों देशों के बीच कारोबार को 50 अरब डॉलर लेने जाने की प्रतिबद्धता जताई गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 27 Jun 2019,10:39 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT