मेंबर्स के लिए
lock close icon

मुझे मरवा सकती है मोदी सरकार: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि ये गुस्से में हैं और मुझे मरवा भी सकते हैं.

अनंत प्रकाश
पॉलिटिक्स
Updated:
CBI ने साफ किया है कि अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर छापेमारी, नरेंद्र मोदी के कहने पर नहीं हुई. (फोटो : द क्विंट)
i
CBI ने साफ किया है कि अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर छापेमारी, नरेंद्र मोदी के कहने पर नहीं हुई. (फोटो : द क्विंट)
null

advertisement

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि मोदी जी गुस्से में हैं और वो हमें मरवा सकते हैं. दिल्ली सीएम ने वीडियो मैसेज जारी करते हुए ये मैसेज जारी किया है.

अब तक हमारे 10 विधायकों को अरेस्ट किया जा चुका है. 21 विधायकों को निलंबित करने की कोशिश की जा रही है. हमारे सांसद भगवंत मान को सस्पेंड करा दिया. एंटी करप्शन ब्रांच सतेंदर जैन और मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच कर रही है. मैं समझना चाहता हूं कि इनकम टैक्स, दिल्ली पुलिस, सीबीआई. ये इतने विभागों के ऊपर कोई तो मास्टर माइंड होगा जो इन्हें हमारे खिलाफ काम करने को कह रहा है. अमित शाह हैं? मोदी जी हैं? या मोदी जी के कहने पर अमित शाह ये करा रहे हैं?
<b>अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सीएम</b>

मोदी जी मुझे मरवा सकते हैं- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा है कि पीएम मोदी ने अपने सभी राजनीतिक विरोधियों को कुचल दिया है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस को कुचल दिया है. उनकी बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं होती है. हमें भी कुचल दिया है. लेकिन ये दमन और बढ़ने वाला है. ये हमें मरवा भी सकते हैं. मुझे मरवा सकते हैं.&nbsp;
<b>अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सीएम</b>
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बुरी तरह से बौखलाएं हैं पीएम मोदी - केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा है कि कुछ अंदर के लोगों ने उन्हें बताया है कि पीएम मोदी बहुत बौखलाए हुए हैं.

अगर किसी देश का राज्य गुस्से में बिना सोचे समझे निर्णय लेने लगेगा. ये मेरे लिए चिंता का विषय है. बड़ा प्रश्न ये है कि क्या हमारा देश सुरक्षित हाथों में है. इसके बारे में जितना सोच रहा हूं उतना मैं सो नहीं पा रहा हूं.
<b>अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सीएम</b>

नेपाल के साथ बिगाड़ लिए रिश्ते - केजरीवाल

केजरीवाल ने पीएम मोदी के विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पीएम मोदी की विदेश नीति के चलते नेपाल से सदियों से चले आ रहे मधुर संबंध खराब हो गए हैं.

नेपाल के साथ संबंध खराब कर लिए हैं. पाकिस्तान के साथ कभी एक तरह संबंध निभाते हैं. कभी दूसरी तरह संबंध निभाते हैं.
<b>अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सीएम</b>

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 27 Jul 2016,05:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT