advertisement
नागरिकता कानून पर देशभर में मचे बवाल के बीच पीएम मोदी ने युवाओं से हिंसा करने वालों को एक मैसेज दिया. उन्होंने कहा कि हिंसा करने वाले युवा खुद से सवाल पूछें कि क्या उनका तय किया गया रास्ता सही था? उन्होंने कहा कि हिंसा में कई लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए, उनके परिवार के बारे में सोचें. उन पर क्या बीतती होगी.
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों में हिंसा करने वालों का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में लोगों ने विरोध प्रदर्शन के नाम पर हिंसा की और सरकार संपत्ति को नुकसान पहुंचाया वो एक बार खुद से पूछें कि क्या उनका ये रास्ता सही था? पीएम मोदी ने आगे कहा-
पीएम मोदी ने कहा कि हक की एक सीमा और मर्यादा है लेकिन दायित्व की भावना काफी व्यापक है. ये भावना नागरिकों के साथ-साथ सरकार के हर तंत्र के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है. अपनी पांच पीढ़ियों को ध्यान में रखें. यूपी सरकार अपना दायित्व निभाने का पूरा प्रयास कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined