मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक पर PM मोदी- ‘जो जनादेश के खिलाफ जाएगा, जनता उसे सजा देगी’

कर्नाटक पर PM मोदी- ‘जो जनादेश के खिलाफ जाएगा, जनता उसे सजा देगी’

झारखंड में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने किया कर्नाटक उपचुनाव का जिक्र 

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
झारखंड में रैली के दौरान PM मोदी
i
झारखंड में रैली के दौरान PM मोदी
(फोटो: ANI)

advertisement

कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यहां के नतीजे देश में उठापटक करने वालों के लिए मजबूत संदेश हैं. पीएम मोदी ने झारखंड में एक चुनावी रैली के दौरान 9 दिसंबर को कहा, ''कर्नाटक के लोगों ने सुनिश्चित कर दिया है कि कांग्रेस या जेडीएस वहां के लोगों से विश्वासघात नहीं कर पाएंगी.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी ने कहा,

‘’ये देश के तमाम राज्यों के लिए संदेश है कि कोई जनादेश के खिलाफ जाएगा, जनता को धोखा देगा, तो पहला मौका मिलते ही जनता उसे पूरी सजा देगी.’’
पीएम नरेंद्र मोदी 

उन्होंने कहा, ''जनता ने चुनाव में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए मैंडेट दिया था, लेकिन कांग्रेस ने पर्दे के पीछे से खेल करके बीजेपी को सरकार बनाने नहीं दी थी.'' इसके अलावा उन्होंने कहा, ''कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस और उसके साथियों की सरकार के दौरान भ्रष्टाचार और विकास के साथ लापरवाही देखी थी. इसलिए उन्होंने बीजेपी को वोट दिया है.''

बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी हो गई है. बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. वहीं कांग्रेस 2 सीटें जीत चुकी है. बाकी एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है.

कर्नाटक का यह विधानसभा उपचुनाव 17 विधायकों को अयोग्य करार देने से खाली सीटों को भरने के लिए कराया गया. इन विधायकों में कांग्रेस और जेडीएस के बागी नेता शामिल थे. इन विधायकों की बगावत के चलते जुलाई में एचडी कुमारस्वामी की अगुवाई वाली कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई थी, जिससे बीजेपी के सत्ता में आने की राह साफ हुई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 09 Dec 2019,01:15 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT