Home News Politics बाटला हाउस के आतंकियों के लिए रोते हैं ये लोग- दिल्ली में PM मोदी
बाटला हाउस के आतंकियों के लिए रोते हैं ये लोग- दिल्ली में PM मोदी
दिल्ली के द्वारका में पीएम मोदी की रैली
क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
i
पीएम मोदी रामलीला मैदान में करेंगे रैली
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के बड़े नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के द्वारका में रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार रोड़े अटकाने का काम कर रही है. केंद्र सरकार की कई बड़ी योजनाओं को यहां लागू नहीं किया गया.
पीएम मोदी ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार को लोगों की जिंदगी की कोई भी परवाह नहीं है. बता दें कि पीएम मोदी दिल्ली चुनाव के लिए दूसरी रैली कर रहे हैं.
दिल्ली के गरीबों का क्या गुनाह है, जो उन्हें 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलता.
दिल्ली को उलझाने वाली नहीं, सुलझाने वाली राजनीति चाहिए. दिल्ली को विकास की योजनाएं रोकने वाला नहीं, सबका साथ-सबका विकास पर विश्वास करने वाला नेतृत्व चाहिए.
दिल्ली को दोष देने वाली नहीं, दिशा देने वाली सरकार चाहिए. दिल्ली को रोड़े अटकाने वाली और नफरत फैलाने वाली राजनीति से मुक्ति चाहिए.
आज आयुष्मान भारत योजना जितने लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देती है, वो अमेरिका, कनाडा जैसे देशों की कुल जनसंख्या के बराबर है.
नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद देश और दिल्ली के लोग पहले दिन से देख रहे हैं कि कैसे इन लोगों द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही हैं, झूठ बोला जा रहा है.
ये लोग बाटला हाउस के आतंकियों के लिए रो सकते हैं, उनका साथ देने के लिए सुरक्षाबलों को कठघरे में खड़ा कर सकते हैं लेकिन दिल्ली का विकास नहीं कर सकते.
दिल्ली के डेली Commuter का क्या कसूर है, जो मेट्रों के चौथे चरण के विस्तार को 2 साल तक मंजूरी नहीं दी गयी.