advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर भ्रष्टाचार करने वालों और कालाधन रखने वालों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अबकी बार 'चोरों के सरदार' पर वार हो रहा है और अब कालाधन-कालामन, दोनों बाहर होंगे.
मोदी देहरादून में चारधाम महामार्ग विकास परियोजना समेत राज्य के लिए कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने के मौके पर एक रैली को संबोधित कर रहे थे.
पीएम ने उत्तराखंड के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट 'ऑल वेदर रोड' का शुभारम्भ किया. इस योजना के तहत चारधाम के लिए सड़कों का ऐसा नेटवर्क बनाया जाएगा, जो सभी मौसम में उपयोग लायक रहेगा. यह प्रोजेक्ट सीधे तौर पर देश के तमाम ऐसे लोगों से जुड़ा है, जो उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए आते हैं.
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने हमें उत्तराखंड दिया. लेकिन ये खाई में गिरा है. इसे लोगों ने बर्बाद करके रखा है. उत्तराखंड को मुसीबतों से बाहर निकालना है. इसके लिए डबल इंजन की जरूरत है. एक दिल्ली और दूसरा उत्तराखंड वाला. साल 2017 में आप डबल इंजन लगा दीजिए.’
पीएम ने इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के साथ ही ये जरूरी काम उन्हें दिया था. गडकरी ने इतने दिनों तक तैयारी करके आने वाले 100 सालों के लिए इस प्रोजेक्ट को तैयार किया.
नितिन गडकरी ने दुनियाभर के कंसल्टेंसी एजेंसियों के जरिए इस प्रोजेक्ट को तैयार कराया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चारधाम महामार्ग विकास परियोजना का भी शिलान्यास किया. इस प्रोजेक्ट को साल 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined