मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM Modi ISRO Visit: CM को न बुलाने पर PM ने क्या कहा? कांग्रेस ने बताया "नफरत की राजनीति"

PM Modi ISRO Visit: CM को न बुलाने पर PM ने क्या कहा? कांग्रेस ने बताया "नफरत की राजनीति"

24 अगस्त को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने ISRO ऑफिस पहुंचकर वैज्ञानिकों को बधाई दी थी.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>PM मोदी ने ISRO ऑफिस जाने से पहले कर्नाटक CM से क्या कहा? कांग्रेस ने बताया "ओछी राजनीति"</p></div>
i

PM मोदी ने ISRO ऑफिस जाने से पहले कर्नाटक CM से क्या कहा? कांग्रेस ने बताया "ओछी राजनीति"

(फोटो- Altered by Quint Hindi)

advertisement

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की यात्रा के बाद शनिवार सुबह बेंगलुरु पहुंचे. उन्होंने ISRO के ऑफिस पहुंचकर चंद्रयान -3 मिशन की सफलता के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी. इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में कर्नाटक के मुख्यमंत्री का भी जिक्र किया और सुबह की यात्रा की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री और राज्यपाल को धन्यवाद दिया. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी के ISRO दफ्तर पहुंचने से पहले ही उन पर आरोप लगाते हुए बयान दिया. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

ISRO दफ्तर में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि...

"मैं बहुत दूर से आ रहा था, इसलिए देर होने की चिंता थी और मैंने सीएम, डिप्टी सीएम और राज्यपाल से अनुरोध किया कि वे सुबह इतनी जल्दी कठिनाइयों का सामना न करें. मैंने कहा कि औपचारिक यात्रा में प्रोटोकॉल का पालन किया जा सकता है, लेकिन उन्होंने इस यात्रा को सुविधाजनक बनाया है और मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं."

नरेंद्र मोदी पर भड़के कांग्रेस नेता जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार, 25 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की निर्धारित यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि...

"नरेंद्र मोदी अपने से पहले ISRO के वैज्ञानिकों को सम्मानित करने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से स्पष्ट रूप से इतने चिढ़ गए हैं कि उन्होंने कथित तौर पर प्रोटोकॉल के खिलाफ जाकर मुख्यमंत्री को हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने से रोक दिया है. यह और कुछ नहीं बल्कि नफरत भरी ओछी राजनीति है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बता दें, 24 अगस्त को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने ISRO ऑफिस पहुंचकर वैज्ञानिकों को बधाई दी थी.

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, जयराम रमेश ने नरेंद्र मोदी को चंद्रयान मिशन के सफल लॉन्च के ठीक बाद 2008 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अहमदाबाद में स्पेस एप्लीकेशन सेंटर की उनकी यात्रा की भी याद दिलाई.

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि...

"क्या प्रधान मंत्री मोदी 22 अक्टूबर, 2008 को चंद्रयान -1 के सफल लॉन्च के ठीक बाद अहमदाबाद में स्पेस एप्लीकेशन सेंटर की मुख्यमंत्री मोदी की यात्रा को भूल गए हैं, जब मनमोहन सिंह प्रधान मंत्री थे?"

"मैं खुद को रोक नहीं सका"- PM मोदी

बेंगलुरु में उतरने के तुरंत बाद, पीएम मोदी वैज्ञानिकों को बधाई देने के लिए सीधे उत्तरी बेंगलुरु के पीन्या में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के टेलीमेट्री ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स पहुंचे.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि

मैं खुद को रोक नहीं सका, क्योंकि मैं बहुत दूर विदेश में था और मैंने फैसला किया कि जब मैं भारत लौटूंगा तो सबसे पहले बेंगलुरु जाऊंगा और सबसे पहले वैज्ञानिकों को बधाई दूंगा.

बेंगलुरु पहुंचने पर सुबह 6.30 बजे. बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम का जोरदार स्वागत किया.

पीएम मोदी के दौरे के कारण बेंगलुरु में यातायात प्रतिबंध लगाए गए. पुलिस ने पहले एक सलाह में कहा कि 26 अगस्त को सुबह 4 बजे से 10 बजे तक शहर में सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT