advertisement
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की यात्रा के बाद शनिवार सुबह बेंगलुरु पहुंचे. उन्होंने ISRO के ऑफिस पहुंचकर चंद्रयान -3 मिशन की सफलता के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी. इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में कर्नाटक के मुख्यमंत्री का भी जिक्र किया और सुबह की यात्रा की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री और राज्यपाल को धन्यवाद दिया. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी के ISRO दफ्तर पहुंचने से पहले ही उन पर आरोप लगाते हुए बयान दिया. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?
ISRO दफ्तर में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि...
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार, 25 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की निर्धारित यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि...
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, जयराम रमेश ने नरेंद्र मोदी को चंद्रयान मिशन के सफल लॉन्च के ठीक बाद 2008 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अहमदाबाद में स्पेस एप्लीकेशन सेंटर की उनकी यात्रा की भी याद दिलाई.
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि...
बेंगलुरु में उतरने के तुरंत बाद, पीएम मोदी वैज्ञानिकों को बधाई देने के लिए सीधे उत्तरी बेंगलुरु के पीन्या में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के टेलीमेट्री ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स पहुंचे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि
बेंगलुरु पहुंचने पर सुबह 6.30 बजे. बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम का जोरदार स्वागत किया.
पीएम मोदी के दौरे के कारण बेंगलुरु में यातायात प्रतिबंध लगाए गए. पुलिस ने पहले एक सलाह में कहा कि 26 अगस्त को सुबह 4 बजे से 10 बजे तक शहर में सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined