advertisement
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर 1’ कहने पर चुनाव आयोग से क्लीन चिट मिलने के बाद पीएम मोदी का फिर से एक बयान आया है. पीएम मोदी ने कहा है कि ‘‘राजीव गांधी के बारे में जो कहा वो सच था, इसपर कांग्रेस क्यों नाराज हो रही है, मुझे समझ नहीं आ रहा.’’
पीएम मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि किसी कांग्रेसी नेता ने इस बात का खंडन नहीं किया की राजीव गांधी भ्रष्ट थे और मेरा बयान गलत था.
पीएम मोदी ने 6 मई को कांग्रेस को एक चैेलेंज दिया था और कहा था कि कांग्रेस पार्टी बचे हुए चरणों में राजीव गांधी के नाम पर चुनाव लड़कर दिखाए. साथ ही कांग्रेस को बोफोर्स घोटाले पर बहस करने के लिए भी कहा है. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आगे हमला करते हुए कहा..
पीएम मोदी के भ्रष्टाचारी नंबर 1 वाले बयान पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि ‘‘मेरे पिता पर आपके हमले से आप नहीं बचेंगे, मेरा प्यार आपके लिए’’
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पीएम मोदी को राष्ट्रीय सुरक्षा और खासकर राफेल जेट पर बहस के लिए बार-बार चुनौती दे रहे हैं. राहुल के मुताबिक, राफेल के मुद्दे पर जैसे ही चर्चा होगी सच सबके सामने आ जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined