advertisement
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के 1984 सिख विरोधी दंगों को लेकर दिए बयान ‘जो हुआ वो हुआ’ के जवाब में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा है कि ये कांग्रेस का अहंकार है जो उसे पहले 44 सीटों पर ले आया इसबार वो इससे भी नीचे जाएगी.
बता दें कि 8 मई को बीजेपी के सीनियर नेता नितिन गडकरी ने कहा था कि ‘‘ये दुर्भाग्य है कि ये लोग अपनी सरकार में 1984 दंगे में जो लोग मरे थे उनके परिवारों को न्याय नहीं दिला पाए. दंगा कराने वाले जो लोग थे उनको ये लोग सम्मान दे रहे हैं.’’ गडकरी के इसी बयान के जवाब में सैम पित्रोदा ने कहा था कि ‘‘अब क्या है 84 का? आपने क्या किया है 5 साल में उसकी बात करिए. 84 में हुआ तो हुआ, आपने क्या किया?’’
बीजेपी के हमलावर होन के बाद सैम पित्रोदा ने ट्वीट कर सफाई दी कि बीजेपी के नेता मेरे बयान को तोड़ मरोड़ के पेश कर रहे हैं. बीजेपी के नेता अपनी उप्लब्धी नहीं बता सकते हैं इसलिए वो झूठ का सहारा ले रहे हैं. मैं सिखों के उस दुख को समझता हूं जो उनपर दंगों के दौरान गुजरी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined