advertisement
मध्य प्रदेश में नगर निगम अधिकारी की पिटाई करने के मामले में अब पीएम मोदी ने टिप्पणी की है. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा है कि चाहे किसी का भी बेटा हो उसे पार्टी से निकाल देना चाहिए. बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने आकाश विजयवर्गीय का नाम लिए बिना कहा कि ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, फिर चाहे वो किसी का भी बेटा हो.
बीजेपी सांसद आरपी रूडी ने बताया कि बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी तरह का बुरा बरताव जो पार्टी की छवि को खराब करता है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पीएम ने कहा कि अगर कोई कुछ गलत करता है तो एक्शन लिया जाना चाहिए. यह सभी पर लागू होता है.
इससे पहले आकाश विजयवर्गीय के पिता कैलाश विजयवर्गीय ने भी इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया था. उन्होंने अपने बेटे के साथ-साथ राज्य सरकार और नगर निगम अधिकारियों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा था,
‘सरकारी कर्मचारियों को अहंकार नहीं दिखाना चाहिए. दोनों तरफ से कहीं न कहीं कोई गलती हुई है. दोनों को ही समझना चाहिए था, क्योंकि दोनों ही कच्चे खिलाड़ी हैं. यह बहुत बड़ा विषय नहीं है, लेकिन इसे जबरदस्ती बड़ा बना दिया गया.’
इंदौर के गंजी कंपाउंड में एक जर्जर मकान को गिराने गए नगर निगम के अधिकारी की आकाश ने क्रिकेट के बल्ले से पिटाई कर दी थी. इस घटना के बाद आकाश विजयवर्गीय को गरिफ्तार कर लिया गया था. हालांकि कुछ ही दिन बाद उन्हें जमानत भी मिल गई. बाहर आते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर उनके कई समर्थक हर्ष फायरिंग भी करते नजर आए. जमानत पर छूटने के तुरंत बाद उन्होंने कहा था भगवान उन्हें दोबारा बल्लेबाजी का मौका न दे. विपक्ष ने इस मामले को लेकर बीजेपी और कैलाश विजयवर्गीय पर जमकर हमला बोला था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 02 Jul 2019,11:52 AM IST