मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीएम नरेंद्र मोदी के तेलंगाना दौरे से पहले BJP और BRS में छिड़ा पोस्टर वार

पीएम नरेंद्र मोदी के तेलंगाना दौरे से पहले BJP और BRS में छिड़ा पोस्टर वार

बीआरएस ने पोस्टर लगाकर प्रधानमंत्री से पिछले 10 वर्षों के दौरान तेलंगाना से किए गए वादों को पूरा नहीं करने पर सवाल उठाया

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>पीएम के तेलंगाना दौरे से पहले BJP-BRS में पोस्टर वार</p></div>
i

पीएम के तेलंगाना दौरे से पहले BJP-BRS में पोस्टर वार

फोटो- IANS

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की रविवार को तेलंगाना यात्रा से कुछ घंटे पहले हैदराबाद में बीआरएस और बीजेपी के बीच पोस्टर युद्ध छिड़ गया.

जहां सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने पोस्टर लगाकर प्रधानमंत्री से पिछले 10 वर्षों के दौरान तेलंगाना से किए गए वादों को पूरा नहीं करने पर सवाल उठाया है, वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री केसीआर को हर पांच साल में तेलंगाना का सबसे बड़ा विधायक खरीदार बताया है.

बीआरएस समर्थकों ने शमशाबाद हवाई अड्डे के पास पोस्टर चिपकाए हैं जहां प्रधानमंत्री विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करने और सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करने के लिए महबूबनगर जाने से पहले उतरेंगे.

एक बैनर पर लिखा है, “मोदी जी का स्वागत है, पलामुरु-रंगारेड्डी परियोजना को राष्ट्रीय दर्जा देने के आपके वादे का क्या हुआ.”

एक अन्य पोस्टर में लिखा है, 'सौतेला व्यवहार.' इसमें यह भी लिखा है कि मोदी को महबूबनगर जाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में पोलावरम और ऊपरी भद्रा परियोजनाओं के लिए राष्ट्रीय दर्जा दिया, जबकि पलामुरू-रंगारेड्डी परियोजना को इससे वंचित रखा गया है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक अन्य पोस्टर में तेलंगाना के प्रति प्रधानमंत्री मोदी के वादों पर प्रकाश डाला गया है. इनमें आईटीआईआर, टेक्सटाइल पार्क, डिफेंस कॉरिडोर, काजीपेट कोच फैक्ट्री, मिशन भगीरथ फंड, बय्याराम स्टील प्लांट, हल्दी बोर्ड, मेडिकल कॉलेज और आईआईएम शामिल हैं.

एक अन्य पोस्टर के जरिए बीआरएस ने कहा कि राज्य का अपमान करने के बाद मोदी को तेलंगाना जाने का कोई अधिकार नहीं है.

पोस्टर में तेलंगाना गठन के बारे में अलग-अलग मौकों पर संसद में बोलते हुए मोदी की चार अलग-अलग तस्वीरें हैं.

पोस्टर में प्रधान मंत्री के उद्धरण, "बच्चे को बचाने के लिए मां को मार डाला गया" का भी उल्लेख किया गया है.

इसमें 2018, 2022 और 2023 में दिए गए मोदी के भाषणों के उद्धरण भी थे. इसमें 8 सितंबर, 2023 को की गई उनकी टिप्पणियों का भी जिक्र था जिसमें कहा गया था 'तेलंगाना खुश नहीं था.'

इस बीच, बीजेपी ने मुख्यमंत्री केसीआर पर निशाना साधते हुए पोस्टर चिपकाकर और बीआरएस पर पलटवार किया है. एक पोस्टर में उन्हें हर पांच साल में तेलंगाना का सबसे बड़ा विधायकों का खरीदार बताया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT