मेंबर्स के लिए
lock close icon

पीएम मोदी पर राफेल को लेकर 10 बड़े राजनीतिक हमले

राफेल की फाइल चोरी के बाद राजनेताओं ने किए पीएम मोदी पर हमले

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
राफेल की फाइल चोरी होने को लेकर पीएम मोदी पर हमले
i
राफेल की फाइल चोरी होने को लेकर पीएम मोदी पर हमले
(फोटो:Altered by Quint)

advertisement

वीडियो प्रोड्यूसर- मौसमी सिंह

वीडियो एडिटर- वरुण शर्मा

राफेल मुद्दे ने एक बार फिर से तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट में सरकार की तरफ से राफेल की फाइल चोरी होने की दलील के बाद मोदी सरकार चारों तरफ से घिरती हुई दिख रही है. रोज पीएम मोदी पर कई बड़े आरोप लगाए जा रहे हैं. विपक्षी नेताओं ने एक सुर में इसे मोदी सरकार की नाकामी और भ्रष्टाचार को छिपाने का तरीका बता दिया है. राहुल गांधी से लेकर ममता बनर्जी, पी चिदंबरम और मायावती तक ने पीएम पर हमले बोले हैं. जानिए राफेल को लेकर पीएम पर 10 बड़े हमले

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • राहुल गांधी ने राफेल की फाइल चोरी होने के बाद पीएम पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'एक नई लाइन सामने आई है- गायब हो गया. दो करोड़ रोजगार गायब हो गया. किसानों के बीमा का पैसा गायब हो गया. 15 लाख रुपये का वादा गायब हो गया. अब राफेल की फाइलें गायब हो गईं.'
  • राहुल गांधी ने राफेल पर एक और हमला बोलते हुए कहा, 'अगर राफेल डील से जुड़े दस्तावेज गायब हुए हैं, इसका मतलब ये दस्तावेज सच्चे हैं. कोशिश यह कि जा रही है कि किसी भी तरह से नरेंद्र मोदी का बचाव करना है. सरकार का एक ही काम है कि ‘चौकीदार’ को बचाना है'.
  • पी चिदंबरम ने राफेल के दस्तावेजों के आधार पर खबर छापे जाने का समर्थन करते हुए कहा, 'हम हम राफेल सौदे से संबंधित दस्तावेजों के प्रकाशन का पूरा समर्थन करते हैं. यह तर्क कि ये 'चोरी के कागजात' हैं, संविधान के अनुच्छेद 19 के खिलाफ है'.
  • चिदंबरम ने ट्विटर पर लिखा, 'पेंटागन पेपर्स के मामले में 1971 में अमेरिकी सर्वोच्च न्यायालय का विख्यात फैसला अटार्नी जनरल के दिये गये तर्कों का पूरा जवाब है कि मीडिया तथाकथित गोपनीय दस्तावेजों को प्रकाशित नहीं कर सकता'.
  • राफेल की फाइल चोरी पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी पीएम पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'रक्षा मंत्रालय से राफेल के अहम और गुप्त दस्तावेज चोरी हो जाने की खबर दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं बहुत ही शर्मनाक और गैरजिम्मेदाराना है. अब इस मामले की जांच जरूर होनी चाहिए, जिससे देश के सामने सच सामने आए.'
  • मायावती ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा, 'सुप्रीम कोर्ट में यह सनसनीखेज खुलासा करने से पहले नरेंद्र मोदी सरकार को देश से माफी मांगनी चाहिए कि वह देशहित और देश सुरक्षा के मामले में विफल साबित हुए हैं. देश ने अब समझ लिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ इस तरह का गंभीर और घातक खिलवाड़ मोदी सरकार में ही मुमकिन है.'
  • पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी राफेल फाइल चोरी पर पीएम मोदी को निशाने पर लिया. उन्होंने लिखा, 'ये देश में क्या तमाशा चल रहा है, खुद रक्षा मंत्रालय से चुरा लिया है, ये तो देश के लिए बहुत खतरे की बात है. इसके बारे में सरकार क्या कहेगी? यहां छुपा रुस्तम कौन है? इसकी जांच होनी चाहिए. इंतजार कीजिए, जल्द ही चुनाव में फैसला होगा.
  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'इसका मतलब मोदी जी ने चोरी की है. अब सारे कागज गायब कर दिए. अगर चोरी नहीं की होती तो कागज गायब करने की क्या जरूरत थी? ऐसा प्रधानमंत्री देश के लिए बेहद खतरनाक है जो सेना से संबंधित कागज ही गायब करवा दे.
  • आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी फाइल चोरी होने पर तंज कसा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'सुरक्षा की अंतिम गारंटी चौकीदार नहीं थानेदार देता है और जनता थानेदार है. चौकीदार की चोरी पकड़ी गयी अब थानेदार सजा देगा. राफेल तो उड़वा नहीं सके इसलिए स्टंटमैन ने राफेल की फाइल ही उड़वा दी.
  • उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी राफेल की फाइल चोरी का जिक्र किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'अब सत्ताधारी कह रहे हैं कि राफेल की फाइल चोरी हो गई, पहले माफी मांगी कोर्ट में व्याकरण पर फिर शर्मिंदा हुए भाजपा के सांसद-विधायक जी के जूते के आचरण पर. बीजेपी का कार्यकर्ता अपने नेताओं से पूछ रहा है क्या यही मुद्दे लेकर जनता के बीच जाएंगे, जनता को भला हम क्या मुंह दिखाएंगे.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 07 Mar 2019,07:24 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT