मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीएम मोदी मालदीव में ‘निशान इज्जुद्दीन’ से नवाजे गए

पीएम मोदी मालदीव में ‘निशान इज्जुद्दीन’ से नवाजे गए

देश की राजनीति से जुड़े हर अपडेट्स

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
i
null
null

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद देश की राजनीति में तेज हलचल है. जहां एनडीए के नेता जीत के उत्साह में दिख रहे हैं, वहीं विपक्षी नेता हार पर मंथन कर रहे हैं. इस बीच विपक्ष की कई पार्टियों के बीच से कलह की खबरें भी आ रही हैं. ऐसे में सियासी गलियारों के हर अहम अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.

पीएम मोदी मालदीव में 'निशान इज्जुद्दीन' से नवाजे गए

मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने पीएम नरेंद्र मोदी को विदेशी प्रतिनिधियों को दिए जाने वाले देश के सबसे बड़े सम्मान से नवाजा है. पीएम मोदी को से सम्मानित किया गया है.

दार्जीलिंग नगर निगम के 17 पार्षद बीजेपी में शामिल

दिल्ली में दार्जीलिंग नगर निगम के 17 पार्षद आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. ये सभी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा से जुड़े थे.

पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति से मुलाकात की

पीएम नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से माले के रिपब्लिक स्क्वायर में मुलाकात की.

पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प

पश्चिम बंगाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की रैली के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इसमें एक सब-इंस्पेक्टर सहित 3 लोग घायल हुए हैं.

मालदीव पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी मालदीव पहुंच गए हैं. ये उनकी दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली विदेश यात्रा है.

पीएम मोदी को मिलेगा मालदीव का सर्वोच्च सम्मान

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुला शाहिद ने बताया है कि उनके राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को मालदीव के सर्वोच्च सम्मान से नवाजने का फैसला लिया है. पीएम मोदी आज मालदीव दौरे पर जाएंगे.

राज्य में हार के बावजूद केरल आया, यही हमारी संस्कृति: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल के गुरुवयूर में कहा कि कुछ पंडित सोच रहे थे कि बीजेपी केरल में अपना खाता भी नहीं खोल पाई फिर भी मोदी यहां के लोगों का धन्यवाद देने पहुंचे हैं. उनके दिमाग में क्या चल रहा है? लेकिन यही हमारी संस्कृति है और यही हमारी सोच है.

पीएम मोदी ने केरल की सरकार से कहा कि वो लोगों की भलाई के लिए राज्य में आयुष्मान योजना को लागू करे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार निपाह वायरस से निपटने के लिए केरल सरकार के साथ पूरी तरह से खड़ी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केरल के थ्रिसूर में पीएम मोदी

राहुल गांधी बोले, हमारे दरवाजे हर व्यक्ति के लिए खुले हैं

राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में कहा है कि कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि हमारे दरवाजे हर व्यक्ति के लिए खुले हैं. फिर चाहे वो किसी भी उम्र का हो, चाहे कहीं से भी आता हो और चाहे उसकी विचारधारा कुछ भी हो. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो नफरत का जहर फैलाने का काम करते हैं.

वायनाड में राहुल गांधी का रोड शो

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे हैं. यहां मिली जीत के बाद वो लोगों का धन्यवाद देने पहुंचे हैं. राहुल जीत के बाद वायनाड के कलपेट्टा जिले में रोड शो निकाल रहे हैं. वो शुक्रवार से तीन दिन के केरल दौरे पर हैं. इससे पहले शुक्रवार को भी उन्होंने यहां बारिश के बीच रोड शो किया था.

पीएम मोदी ने की श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा

पीएम मोदी ने केरल के थ्रिसुर में श्रीकृष्ण मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसके अलावा उन्होंने गरुवायुर मंदिर में पहुंचकर तुलाभरम रस्म में हिस्सा लिया. पीएम मोदी को यहां परंपरा के मुताबिक कमल के फूलों से भी तौला गया. इस पूजा में करीब 100 किलो से भी ज्यादा कमल के फूलों का इस्तेमाल हुआ.

केरल के थ्रिसुर पहुंचे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी केरल के थ्रिसुर पहुंचे हैं. पीएम मोदी शुक्रवार को केरल पहुंचे थे. जिसके बाद आज वो गुरुवयूर में श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा करेंगे. पीएम मोदी इसके बाद केरल से अपनी विदेश यात्रा पर निकलेंगे. उन्हें मालदीव और श्रीलंका की यात्रा पर जाना है.

जगन मोहन रेड्डी ने सीएम के तौर पर संभाला कामकाज

आंध्र प्रदेश के नए सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने आज बतौर सीएम कामकाज संभाल लिया है. उन्होंने अमरावती में अपने ऑफिस में पहुंचकर जिम्मेदारी संभाली. इस दौरान उनके मंत्री भी उनके साथ थे. जगन मोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश में अपने साथ 5 डिप्टी सीएम बनाए हैं. ये सभी डिप्टी सीएम अलग-अलग समुदाय से बनाए गए हैं.

(फोटो:ANI)

2047 तक रहेगी बीजेपी की सरकार: राम माधव

बीजेपी नेता राम माधव ने त्रिपुरा में एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस 1950 से लेकर 1977 तक लगातार सत्ता में रही है. लेकिन बीजेपी अब ये रिकॉर्ड तोड़ देगी. हम आजादी के 100 साल पूरे होने तक सत्ता में रहेंगे. बीजेपी 2047 तक केंद्र की सत्ता में रहेगी.

जीत के बाद पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा

पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में अपनी जीत के बाद आज पहली बार विदेश यात्रा पर जाएंगे. पीएम मालदीव और श्रीलंका की यात्रा पर होंगे. सबसे पहले वो मालदीव जाएंगे. जिसके बाद रविवार को श्रीलंका के दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी श्रीलंका में हुए सीरियल बम धमाकों के बाद पहली बार वहां जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने अपने इस दौरे से पहले कहा, मैं इसको लेकर आश्वस्त हूं कि मालदीव और श्रीलंका की मेरी यात्रा से हमारी 'पड़ोस पहले नीति' और सभी के लिए सुरक्षा और विकास को देखते हुए हमारे समुद्री पड़ोसी देशों के साथ नजदीकी और सौहार्दपूर्ण संबंध और मजबूत होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 08 Jun 2019,07:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT