advertisement
दक्षिण भारत के 3 राज्यों- केरल, तमिलनाडु व पुडुचेरी में आज मतदान हो रहा है. केरल और पुडुचेरी में एक चरण में मतदान हो रहा है, वहीं तमिलनाडु में दो चरणों में मतदान होगा.
तमिलनाडु में दूसरे चरण के लिए केवल 2 सीटों, तंजावुर और अरवाकुरुची में 23 मई को मतदान होगा. इनका परिणाम 19 मई को आएगा.
केरल में आज 14 वीं विधानसभा के चुनाव में मतदान का दिन है. सभी 140 सीटों के लिए आज मतदान जारी है. आइए जानते हैं इस चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें.
तमिलनाडु में सत्ता 1989 से बारी-बारी से डीएमके और एआईएडीएमके के पास आती-जाती रहती है. लेकिन इस बार कई छोटी पार्टियां, जैसे पीएमके, विजयकांत की डीएमडीके, जो लेफ्ट पार्टियों के साथ मैदान में हैं. वहीं बीजेपी भी कई छोटी पार्टियों के साथ गठनबंधन में है. करुणानिधि 1969 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. वहीं जयललिता को यह मौका 1991 में पहली बार मिला था.
कुल मतदाता- 5.79 करोड़ से ज्यादा
कुल प्रत्याशी- 3,740
कुल मतदान केंद्र- 65,616
कुल सीटें - 234 ( 2 चरण में मतदान ,पहले चरण में 232 सीटों पर . थंजावुर और अरवाकुरुची में 23 को मतदान)
पुडुचेरी में सभी 30 सीटों के लिए मतदान जारी है. वर्तमान में आॅल इंडिया एन आर कांग्रेस से मुख्यमंत्री रंगास्वामी फिर से सत्ता में वापस आने की कोशिश करेंगे. आॅल इंडिया एन आर कांग्रेस 2011 में कांग्रेस से अलग होकर बनी एक नई पार्टी थी. पिछले चुनाव में इस पार्टी ने 15 सीटें जीती थीं. पुडुचेरी एक केंद्र शासित प्रदेश है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 16 May 2016,10:27 AM IST