advertisement
प्रियंका गांधी के राजनीति में आने के बाद उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के भी राजनीतिक सफर की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है. पहले जहां वाड्रा ने देशवासियों की सेवा में बड़ी भूमिका निभाने की बात कहकर राजनीति में एंट्री के संकेत दिए थे, वहीं अब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उनके पोस्टर लग चुके हैं.
मुरादाबाद में लगे वाड्रा के इन पोस्टरों के बाद अब चर्चा गरम हो चुकी है. इन पोस्टरों पर लिखा है, 'रॉबर्ट वाड्रा जी मुरादाबाद लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है.' इसके ठीक नीचे निवेदक के आगे मुरादाबाद युवक कांग्रेस का नाम लिखा गया है. हालांकि कांग्रेस की तरफ किसी भी बड़े नेता का इस मामले पर कोई भी बयान नहीं आया है.
इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा ने अपना एक फेसबुक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा लिखा कि कई लोगों ने उनके राजनीति में आने के कयास लगाने शुरू कर दिए. सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हुई. वाड्रा ने लिखा -
वाड्रा ने अपने ऊपर लगे आरोप और ईडी की पूछताछ पर कहा कि देश के वास्तविक मुद्दों पर से ध्यान हटाने के लिए एक दशक से जयादा से अलग-अलग सरकारों ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की. लेकिन देश के लोगों ने धीरे-धीरे महसूस किया कि इन आरोपों में कोई भी सच्चाई नहीं है. रॉबर्ट वाड्रा पर जब से सीबीआई और ईडी की जांच चल रही है वो हमेशा इसे राजनीतिक साजिश करार देते आए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 25 Feb 2019,01:36 PM IST