advertisement
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रकाश अंबेडकर की पार्टी के साथ हाथ मिलाने के लिए बेकरार कांग्रेस-एनसीपी को प्रकाश अंबेडकर ने एक चिट्ठी लिखकर बड़ा झटका दिया है. प्रकाश अंबेडकर ने कांग्रेस नेताओं को लिखी चिट्ठी में सवाल पूछा है कि लोकसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) को बीजेपी की 'बी टीम' करार दिया था, ऐसे में अब विधानसभा चुनाव में हमारे साथ गठबंधन क्यों?
अंबेडकर ने अपनी चिट्ठी में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बालासाहब थोराट को बधाई देते उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, इसी पत्र में प्रकाश अंबेडकर ने कांग्रेस नेताओं के सामने एनसीपी को गठबंधन से दूर कर वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ आने की मांग रख कांग्रेस की दुविधा और बढ़ा दी है. लेकिन सवाल ये है कि प्रकाश अंबेडकर एनसीपी को क्यों दूर रखना चाहते हैं?
प्रकाश अंबेडकर लोकसभा चुनाव के वक्त ये सवाल एनसीपी से पूछ चुके हैं कि अगर वो सेक्युलर पार्टी है, तो उन्होंने 2014 में बिना मांगे क्यों महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार को बाहर से समर्थन का ऐलान किया था?
लोकसभा चुनाव में अंबेडकर ने गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेस सरकार बनाने के लिए चुनाव प्रचार किया था. इसकी वजह से कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था.
नांदेड़ जो कांग्रेस की सबसे मजबूत सीट मानी जाती थी, वह भी VBA के यशपाल भिंगड़े को 1.60 लाख वोट मिले, जिसकी वजह से अशोक चव्हाण को हार का सामना करना पड़ा. पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे को भी VBA ने बड़ा झटका दिया. शायद यही वजह है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में वोटों का बंटवारा नहीं चाहती.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 25 Jul 2019,10:46 AM IST