advertisement
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर हमला बोला है. जावड़ेकर ने केजरीवाल को आतंकवादी करार दिया है. जैसे-जैसे दिल्ली चुनाव नजदीक आ रहे हैं नेताओं की जुबानी जंग भी जारी है. सोमवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जावड़ेकर केजरीवाल पर जमकर बरसे.
पत्रकारों से बात करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा-
इससे पहले BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को आतंकी कहा था, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा था- ''मैंने 2 बार देश के भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आमरण अनशन किया है. मैंने 15-15 दिन का अनशन किया है. मैंने देश के लिए अपनी जान दांव पर लगाई थी. बीजेपी मुझे आज आतंकवादी बोल रही है.''
उन्होंने कहा था- अब दिल्ली की जनता को तय करना है कि क्या मैं आतंकवादी हूं या मैं उनका अपना बेटा हूं जिसने अपनी दिल्ली के लिए स्कूल और अस्पताल बनाए.
भी पढ़ें : केजरीवाल Vs अमित शाह: BJP ने दिल्ली में AAP को वॉकओवर दे दिया?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined