advertisement
नोटबंदी के मुद्दे पर संसद की कार्यवाही लगातार बाधित होने पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पहली बार कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि सांसदों को सदन की कार्यवाही ठप करने का हक नहीं हैं.
राष्ट्रपति ने कहा कि संसद को बाधित किया जाना कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा:
डिफेंस एस्टेट्स ऑर्गेनाइजेशन की एक मीटिंग को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि नेताओं को संसद में धरना देने के लिए नहीं चुना जाता है. उनका काम कार्यवाही को चालू रखना होना चाहिए, न कि इसे ठप कर देना.
नोटबंदी के फैसले के बाद शीतसत्र के दौरान संसद में लगातार हंगामे से नाराज होकर बुधवार को लालकृष्ण आडवाणी भी जमकर बरसे थे. उन्होंने सदन न चलने पर न लोकसभा स्पीकर और संसदीय कार्यमंत्री के प्रति भी नाराजगी जाहिर की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 08 Dec 2016,06:04 PM IST