advertisement
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर आज रणदीप सुरजेवाला ने विराम लगा दिया. प्रशांत किशोर को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उन्हें सोनिया गांधी ने कांग्रेस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि प्रशांत किशोर के साथ बैठक और चर्चा के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए एक समिति का गठन किया था. प्रशांत किशोर को इस समिति के सदस्य के रूप में पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. लेकिन, उन्होंने मना कर दिया. सुरजेवाला ने आगे कहा कि हम पार्टी को दिए गए उनके प्रयासों और सुझावों की सराहना करते हैं.
वहीं, प्रशांत किशोर ने भी ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि वो कांग्रेस पार्टी ज्वाइन नहीं कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 26 Apr 2022,04:04 PM IST