मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यकीन नहीं कि तीसरा मोर्चा BJP को चुनौती दे सकता है: प्रशांत किशोर

यकीन नहीं कि तीसरा मोर्चा BJP को चुनौती दे सकता है: प्रशांत किशोर

Sharad Pawar से मुलाकात के बाद आया Prashant Kishor का बयान

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
प्रशांत किशोर
i
प्रशांत किशोर
(Photo: Altered by The Quint)

advertisement

चुनाव रणनीतिकार के तौर पर पहचाने जाने वाले प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने तमाम सियासी अटकलों के बीच ‘तीसरे मोर्चे’ को लेकर बड़ा बयान दिया है. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, किशोर ने कहा है, ''मैं नहीं मानता कि कोई तीसरा या चौथा मोर्चा मौजूदा व्यवस्था के लिए सफलतापूर्वक चुनौती बनकर उभर सकता है.''

रिपोर्ट में कहा गया है कि किशोर ने अगले आम चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए किसी विपक्षी मोर्चे के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है. किशोर का मानना ​​है कि ‘आजमाया और परखा हुआ’ थर्ड फ्रंट मॉडल पुराने वक्त की बात है, और मौजूदा राजनीतिक गतिशीलता के अनुकूल नहीं है. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि किशोर ने सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी. बीजेपी का मुकाबला करने के लिए तीसरे मोर्चे के गठन की संभावना के बारे में अटकलों के जोर पकड़ने के बीच इस महीने इन दोनों की यह दूसरी मुलाकात थी.

हालांकि किशोर ने कहा कि इन मुलाकातों के दौरान दोनों के बीच राज्य-दर-राज्य इसकी संभावना तलाशने के लिए चर्चा हुई कि बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में क्या काम करेगा और क्या नहीं, एक संभावित तीसरे मोर्चे का मॉडल, अभी के लिए, उनकी योजना में शामिल नहीं है.

माना जाता है कि किशोर ने हाल ही में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. किशोर ने बाद में कहा कि इस जीत ने सभी विपक्षी दलों को एक संदेश दिया है कि "वे भी बीजेपी के सामने खड़े हो सकते हैं और उसे टक्कर दे सकते हैं."

किशोर 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचार अभियान का हिस्सा रहे थे. इसके बाद उन्होंने कई गैर-एनडीए दलों के लिए चुनाव रणनीतिकार के तौर पर भी काम किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT