मेंबर्स के लिए
lock close icon

‘भाजपा को राह दिखाती है राष्ट्रवाद की विचारधारा’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को क्षमता बढ़ाने पर ध्यान देना करना चाहिए. 

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Updated:


बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली. (फोटो: IANS)
i
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली. (फोटो: IANS)
null

advertisement

रविवार को समाप्त हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में पार्टी के अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में जहां प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को ‘बेकार के मुद्दों से विचलित न होने’ का सुझाव दिया वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि राष्ट्रवाद की विचारधारा बीजेपी को रास्ता दिखाती है.

वित्त मंत्री ने कहा,

राष्ट्रवाद भाजपा की प्रेरक शक्ति है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अस्तित्व राष्ट्रवाद के साथ हो सकता है. संविधान में अभिव्यक्ति एवं असहमति की स्वतंत्रता दी गई है, लेकिन यह राष्ट्र की बर्बादी की अनुमति नहीं देता.

जाहिर है जेटली का इशारा जेएनयू में हुई कथित देश विरोधी नारे लगाने की घटना की ओर था.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय विवाद पर केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा, “जेएनयू में पहले दिन कुछ लोग आए और उन्होंने राष्ट्रविरोधी नारे लगाए. लेकिन कुल मिलाकर, इस मामले में धुर वामपंथी ही सबसे आगे रहे.”

राजनीतिक आलोचकों के मुद्दों से परेशान न हों बीजेपी कार्यकर्ता: मोदी

नरेन्द्र मोदी ने बैठक में बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे समय-समय पर राजनीतिक आलोचकों द्वारा उठाए जाने वाले बेकार के मुद्दों से विचलित नहीं हों. वे समाज के गरीब और कमजोर वर्गो के लोगों की सहायता कर राष्ट्र नवनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करें.

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,

हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बेकार के मुद्दों से विचलित होने की जरूरत नहीं है. हम अपने एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करें.

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को क्षमता बढ़ाने पर ध्यान देना करना चाहिए और भारत को मजबूत बनाने में योगदान करना चाहिए.”

(आईएएनएस से इनपुट को साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 21 Mar 2016,07:19 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT