advertisement
कांग्रेस महासचिव का पद मिलने के बाद अब प्रियंका गांधी ने अपनी एक्टिव पॉलिटिक्स की शुरुआत कर दी है. मंगलवार को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष और अपने भाई राहुल गांधी के साथ बैठक की. अब प्रियंका अपनी जिम्मेदारी यानी यूपी को टारगेट करने वाली हैं. जल्द प्रियंका यूपी में एक बड़ा रोड शो करने जा रही हैं.
प्रियंका गांधी अपने चुनावी सफर की शुरुआत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका फरवरी के दूसरे हफ्ते के ठीक बाद लखनऊ में एक बड़ा रोड शो भी करने जा रही हैं. बताया जा रहा है कि इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. सूत्रों के मुताबिक 11 फरवरी को प्रियंका लखनऊ जा सकती हैं.
इससे पहले प्रियंका गांधी को दिल्ली के कांग्रेस दफ्तर में कमरा दिया गया. मंगलवार को प्रियंका के कमरे के बाहर नेमप्लेट भी लगा दी गई. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी भी कांग्रेस महासचिव रहने के दौरान इसी कमरे में बैठा करते थे. अब प्रियंका इसी कमरे से अपनी राजनीतिक पारी खेलेंगी.
कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ता यूपी में प्रियंका गांधी की एंट्री के बाद अब बड़े चमत्कार के इंतजार में हैं. प्रियंका को पहले ही गेमचेंजर बताया जा रहा है. प्रियंका की ताजपोशी के बाद यूपी के सभी कार्यकर्ताओं में एक बार फिर से जोश भर चुका है. सभी लोग बस उनके मैदान में उतरने का इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले यूपी में उनके कई पोस्टर भी लगाए गए थे.
प्रियंका गांधी की कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद कांग्रेस ऑफिस के बाहर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के पोस्टर लगे दिखे. जिन पर लिखा गया है, ‘कट्टर सोच नहीं युवा जोश’. इससे साफ है कि कांग्रेस अब राहुल और प्रियंका के सहारे मोदी सरकार पर हमला बोलने को तैयार है.
मंगलवार को प्रियंका गांधी अचानक झुग्गी में पहुंच गई. उन्होंने दिल्ली के औरंगजेब रोड पर एक झुग्गी में बीमार बच्चे से मुलाकात की. इस बीमार बच्चे का नाम आशीष है. आशीष पोलियो से जूझ रहा है. प्रियंका इस बच्चे के साथ झुग्गी में करीब आधे घंटे तक रहीं. उसका हाल-चाल जाना और पानी पिलाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 06 Feb 2019,10:38 AM IST