मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केरल में प्रियंका गांधी की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़, तस्वीरें

केरल में प्रियंका गांधी की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़, तस्वीरें

प्रियंका गांधी जब रोड शो के दौरान अपनी एसयूवी पर सवार थीं,

आईएएनएस
पॉलिटिक्स
Updated:
(फोटो: ट्विटर)
i
null
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

केरल में पिनाराई विजयन को दूसरे कार्यकाल से रोकने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा प्रचार के लिए पहुंचीं, राज्य में उनके रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिली, जब उन्होंने अपनी पहली चुनावी रैली में अपनी बात रखी, तो कई लोगों ने उनमें उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की परछाई देखी, जो केरल में कई लोगों की प्रिय रही थीं.

प्रियंका गांधी जब रोड शो के दौरान अपनी एसयूवी पर सवार थीं, तब लोगों को उत्साह देखते ही बन रहा था. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग सड़क किनारे और अपने घरों से लेकर इमारतों की छतों पर चढ़े नजर आए. जैसे ही उन्होंने यहां से लगभग 100 किलोमीटर दूर करुनागपल्ली में अपना भाषण शुरू किया, तो उन्होंने मुख्यमंत्री विजयन पर जमकर निशाना साधा।

प्रियंका ने कहा, "यह वो जगह है, जहां सबसे अधिक शिक्षित लोग हैं और इसलिए सभी की निगाहें उस रास्ते पर हैं, जिस पर आप मतदान करने जा रहे हैं, क्योंकि यह हमारे देश के लिए आगे का रास्ता तय करेगा", उन्होंने कहा, "आपको बोलना होगा क्योंकि आप सबसे बड़ी ताकत हैं और आप असली सोना हैं।"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रियंका गांधी ने केरल में सोना तस्करी मामले पर मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, "असली सोना आप लोग हैं, लेकिन दुर्भाग्य से केरल के मुख्यमंत्री की बात करें तो वह तो सोने की तस्करी से संबंधित हैं."

कांग्रेस नेता ने कहा, "वे अब कम्युनिस्ट घोषणापत्र का पालन नहीं करते हैं, क्योंकि आज वे कॉर्पोरेट घोषणापत्र का पालन करते हैं." प्रियंका गांधी ने कहा, "पिछले पांच सालों में वह भय, पक्षपात और धोखाधड़ी के सिद्धांत का पालन कर रहे हैं. उन्होंने भय की भावना पैदा की है और जो भी लंबे वादे किए गए थे, वे सभी सपाट हो गए हैं, क्योंकि जैसा वादा किया गया था, विकास का ऐसा कोई वैकल्पिक मॉडल नहीं है."

विजयन सरकार के खिलाफ उन्होंने कहा, "हर बार जब कुछ सामने आता है, हम सुनते हैं मुख्यमंत्री का कहना होता है कि उन्हें तो कुछ नहीं पता है, उन्होंने कहा, "अगर ऐसा है तो सरकार कौन चला रहा है. ईएमसीसी डीप सी फिशिंग घोटाले में और यहां तक कि उनके कार्यालय से जुड़े व्हाट्सएप संदेश भी सामने आए मगर उनका कहना है कि उन्हें कुछ पता ही नहीं है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 31 Mar 2021,09:24 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT