advertisement
प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को अयोध्या में रोड शो किया. रोड शो के दौरान उन्हें देखने और फूल देने वालों का तांता लग गया. इसी दौरान जब उनकी सिक्योरिटी भीड़ को हटाने लगी तो प्रियंका उनपर भड़क गईं. प्रियंका ने अपनी सिक्योरिटी को परे हटने को कहा तो लोगों का जोश और बढ़ गया और कई लोग उनकी कार के करीब आकर उन्हें फूल और माला देने लगे. अयोध्या में एक परिवार के घर भी गईं और महिलाओं से बात की. इससे पहले अयोध्या आते हुए प्रियंका गांधी ने ग्रामीणों के साथ कुमारगंज में एक चौपाल में हिस्सा लिया.
प्रियंका के इसी अंदाज का नतीजा है कि जब से कांग्रेस ने प्रियंका को पूर्वी यूपी की कमान सौंपी है तब से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ा है. वो जहां जाती हैं कार्यकर्ता उनके कायल हो जाते हैं.
-ये बात अमेठी में भी देखने को मिली. बुधवार को अमेठी में प्रियंका गांधी को कार्यकर्ता लडुड्ओं से तौलना चाहते थे. लेकिन प्रियंका ने बड़े तरीके से इंकार कर दिया. प्रियंका ने कहा - क्या मैं आपको एक क्विंटल की लगती हूं. इसके बाद प्रियंका ने एक कार्यकर्ता को ही तराजू पर बैठने के लिए कह दिया.
-रायबरेली में प्रियंका से कार्यकर्ताओं ने गुजारिश की कि वो चुनाव लड़ें. प्रियंका ने तपाक से पूछा- वाराणसी से लड़ लूं?
प्रियंका गांधी ने कहा कि वाराणसी में जब वो पहुंची तो उन्हें लगा कि मोदी तो घर-घर जाकर लोगों से मिलते होंगे.
मैंने वाराणसी के लोगों से पूछा कि क्या पीएम मोदी गांव में आते हैं? लोगों ने कहा नहीं, मैं चौंक गई, क्योंकि मुझे उनकी लोकप्रियता देखकर लगता था कि वो जरूर ऐसा कुछ करते होंगे. उन्होंने पूरी दुनिया में घूम-घूमकर लोगों को गले लगाया लेकिन अपने लोगों को नहीं.
इसी के साथ अयोध्या के आदिलपुर रैली में प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार झूठ और प्रचार पर टिकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined