advertisement
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने साफ किया है कि वह 1 अगस्त तक 35 लोधी एस्टेट स्थित बंगला खाली कर देंगी. उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट को खारिज करते हुए यह बात कही है. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि ‘लुटियन्स बंगले में कुछ और समय रहने के लिए प्रियंका गांधी के अनुरोध को पीएम ने अनुमति दे दी है.’
बता दें कि केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रियंका से नई दिल्ली स्थित सरकारी बंगला 1 अगस्त का खाली करने को कहा है. मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद उन्हें मौजूदा आवास ‘35 लोधी एस्टेट’ खाली करना पड़ेगा, क्योंकि जेड प्लस की श्रेणी वाली सुरक्षा में आवास सुविधा नहीं मिलती.
सरकार ने पिछले साल नवंबर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली थी तथा उन्हें जेड-प्लस श्रेणी सुरक्षा दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined