advertisement
आर्थिक मंदी को लेकर मोदी सरकार पर लगातार वार हो रहे हैं. विपक्षी नेता जीडीपी और गिरते कारोबार को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिशों में जुटे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बेरोजगारी और आर्थिक मंदी को लेकर सरकार पर पिछले काफी दिनों से हमलावर हैं. रोज की तरह प्रियंका ने फिर एक ट्वीट किया है. ऑटो सेक्टर में स्लोडाउन को लेकर प्रियंका ने बीजेपी पर जिम्मेदारी से बचने का आरोप लगाया है.
प्रियंका गांधी ने एक आर्टिकल का हवाला देते हुए अपना ट्वीट किया. इस आर्टिकल में ऑटो सेक्टर की एक और कंपनी महिंद्रा पर मंदी की बात कही गई है और बताया गया है कि कंपनी अपने प्लांट 17 दिन तक बंद रखेगी. प्रियंका ने अपने ट्वीट में कहा-
बता दें कि प्रियंका ने ऐसी ही शायरी का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव के दौरान भी किया था. तब भी उन्होंने एक रैली के दौरान ये शेर पढ़ा था- ‘इधर-उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला क्यों लुटा, मुझे रहजनों से गिला नहीं तेरी रहबरी का सवाल है’ . जिसके बाद अब इकनॉमी को लेकर भी प्रियंका ने इन्हीं लाइनों का सहारा लिया है.
विपक्षी पार्टी कांग्रेस के कई नेता इन दिनों आर्थिक मंदी को लेकर मोदी सरकार से कड़े सवाल पूछ रहे हैं. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी आर्थिक मंदी का जिक्र किया था और इस पर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि देश गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है और अर्थव्यवस्था एक खतरनाक मंदी के बीच फंस गई है. सरकार का पहला कदम तो ये होना चाहिए कि वो माने कि देश संकट का सामना कर रहा है.
प्रियंका ने हाल ही में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार के एक बयान को लेकर भी तंज कसा था. गंगवार ने नौकरियों की कमी को लेकर कहा था कि उत्तर भारत में योग्य उम्मीदवारों की कमी है. इस पर प्रियंका ने कहा था कि 'नौजवान नौकरी का रास्ता देख रहे हैं और आप बचकर निकलना चाहते हैं? ये नहीं चलेगा.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined