advertisement
देशभर में कोरोना के मामलों के साथ-साथ लगातार ऑक्सीजन की मांग बढ़ती जा रही है. हालात ये हो चुके हैं कि, कुछ जगहों पर ऑक्सीजन खत्म होने के चलते लोगों को जान गंवानी पड़ रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि सुबह तक अगर ऑक्सीजन नहीं मिली तो हाहाकार मच जाएगा. इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका ने कहा है कि ये सरकार की नाकामी है.
प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाया और कहा कि इसका सबसे बड़ा कारण लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट की कमी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
बता दें कि ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर कई राज्य लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं. क्योंकि इस बार कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की खपत सबसे ज्यादा हो रही है. कई कोरोना मरीजों का ऑक्सीजन लेवल लगातार गिर रहा है. इसीलिए अस्पतालों का स्टॉक खत्म होता जा रहा है. कई जगहों पर हालात ये हैं कि अगर कुछ ही घंटों में ऑक्सीजन सप्लाई नहीं होती है तो कई मरीजों को जान का खतरा भी हो सकता है. क्योंकि तमाम अस्पतालों में लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined